Breaking News featured देश

आंदोलन कर रहे किसानों को नहीं पता कानून में समस्या क्या है, किसी के कहने पर बैठे हैं किसान: हेमा मालिनी

Erkqz6LVkAIJbid आंदोलन कर रहे किसानों को नहीं पता कानून में समस्या क्या है, किसी के कहने पर बैठे हैं किसान: हेमा मालिनी

नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे है। कोई नकली किसान बता रहा है तो कोई पैसे लेकर बैठने की बात कह रहा है इस कड़ी में नया नाम है भाजपा सांसद हेमा मालिनी का।

भारतीय जनता पार्टी की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने धरने पर बैठे किसानों को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। हेमा मालिनी ने कहा कि जो किसान धरने पर बैठे हैं, उन्हें कानून में समस्या ही नहीं पता है।

आपको बता दंे कि पिछले 50 दिन से चल रहा किसान आंदोलन अभी तक जारी है। सरकार और किसानों के बीच तकरार चल रही है सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल कानूनों पर रोक लगा दी है और एक कमेटी गठित की है। किसानों का कहना है कि जब तक कानून वापस नहीं होंगे वो घर नहीं जाएंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक कानून वापसी नहीं तब तक घर वापसी नहीं। इसी बीच बीलेपी के नेता किसान आंदोलन के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। मंगलवार को एक नेता ने कहा कि किसान पैसे लेकर धरने पर बैठे हैं और अब ताजा बयान बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी ने दिया है।

हेमा मालिनी का कहना है कि जो किसान धरने पर बैठे हैं, उन्हें कानून में समस्या ही नहीं पता है। समाचार एजेंसी के अनुसार, हेमा मालिनी ने बयान दिया कि धरने पर बैठे किसानों को ये भी नहीं पता है कि उन्हें क्या चाहिए और कृषि कानूनों के साथ असली दिक्कत क्या है। इससे ये साफ होता है कि उन्हें किसी ने कहा और वो लोग धरने पर बैठ गए हैं।

आपको बता दें कि हेमा मालिनी से पहले धर्मेंद्र, सनी देओल भी किसान आंदोलन को लेकर अपनी राय रख चुके हैं। धर्मेंद्र ने ट्वीट कर बयान दिया था कि मैं अपने किसान भाइयों की पीड़ा को देखकर बेहद दुखी हूं। सरकार को तेजी से समाधान करना चाहिए। वहीं, सनी देओल ने बयान दिया था कि वो किसानों के साथ हैं और नए कृषि कानून किसानों के फायदे के लिए हैं। कुछ लोग किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। बता दें कि सनी देओल गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद हैं।

Related posts

अटल बिहारी वाजपेयी ने 25 बार देखी इस हीरोइन की एक फिल्म

mohini kushwaha

सीएम नीतीश ने आखिरी समय बदला फैसला, उमेश कुशवाहा बनाए गए बिहार JDU के नए अध्यक्ष

Aman Sharma