हेल्थ लाइफस्टाइल

फिट रहने के लिए 20 मिनट व्यायाम जरू करे

4 yoga फिट रहने के लिए 20 मिनट व्यायाम जरू करे

अगर आप अपनी व्यस्त जीवनचर्या में से हर रोज व्यायाम के लिए केवल 20 मिनट निकाल लें तो इससे आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली तो बेहतर होगी ही, गठिया और फिब्रोम्यल्गिा (मांस पेशियों का तेज दर्द) जैसे रोगों से भी दूर रहने में आपको मदद मिलेगी.

सैन डिएगो स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (यूसी) के वैज्ञानिकों ने पाया है कि सीमित और संतुलित मात्रा में व्यायाम सूजन रोकने में मददगार हो सकता है.

यूसी से संबद्ध सूजी होंग के अनुसार, “हमारे अध्ययन से पता चला है कि ट्रेडमिल पर हल्के व्यायाम से टीएनएफ का उत्पादन करने वाली उत्तेजित प्रतिरक्षा कोशिकाओं की संख्या पांच प्रतिशत तक घट जाती है.” टीएनएफ कोशिका को संकेत प्रदान करने वाला एक प्रोटीन है, जो शरीर क्रमिक रूप से पैदा होने वाले सूजन के लिए जिम्मेदार होता है.

शोधार्थियों के अनुसार, सूजन रोकने के प्रभावों को हासिल करने के लिए जरूरी नहीं है कि कठिन व्यायाम किया जाए. हल्का व्यायाम भी पर्याप्त और प्रभावी नतीजे दे सकता है.

 

Related posts

आयुष्मान योजना में लाभार्थियों को मिलेगा मुफ्त पात्रता कार्ड, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

Yashodhara Virodai

Omicron in India: देश में बढ़ी ओमिक्रोन की रफ्तार, केंद्र ने कहा ‘वार रूम’ हो फिर सक्रिय, राज्य करें नाइट कर्फ्यू पर विचार

Neetu Rajbhar

अगर आप भी हैं चीटियों से परेशान तो इन्हें भगाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे

kumari ashu