देश featured

करुणानिधि की सेहत है बेहद नाजुक, काम नहीं कर रहे शरीर के कई अंग

करुणानिधि की सेहत है बेहद नाजुक

नई दिल्ली।  पिछले  ग्यारह दिन से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में जिदंगी से जंग लड़ रहे द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि की तबीयत काफी खराब होने लगी है। खबरों की मानें तो उनके ज़रूरी अंगों ने काम करना बंद कर दिया है और उन्हें चालू रखना काफी परेशानी भरा साबित हो रहा है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। कावेरी अस्पताल ने बयान जारी कर कहा कि 94 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है।

करुणानिधि की सेहत है बेहद नाजुक
करुणानिधि की सेहत है बेहद नाजुककरुणानिधि की सेहत है बेहद नाजुक

कावेरी अस्पताल के मुताबिक, “द्रमुक अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की तबीयत खराब है। ज्यादा उम्र होने के कारण उनके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों की कार्य क्षमता को बनाए रखना मुश्किल हो रहा है।”

तबीयत में गिरावट

अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अरविन्दन सेल्वाराज ने कहा, द्रमुक अध्यक्ष के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है और वह मेडिकल सपोर्ट पर हैं। अगले 24 घंटों में उनके तबीयत में कितना सुधार आता है, इसी से आगे की चीजें तय होंगी। करुणानिधि को ब्लड प्रेशर की समस्या के बाद 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि ब्लड प्रेशर की समस्या तो कंट्रोल में है, लेकिन तबीयत में गिरावट के कारण वह अभी तक अस्पताल में हैं।

आपको बता दें कि करूणानिधि का हाल जानने के लिए हजारों की संख्या में द्रमुक कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर इकट्ठा हैं।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ए. राजा ने गडकरी का स्वागत किया।  उसके बाद गडकरी करुणानिधि के बेटे और द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम. के. स्टालिन और परिवार के अन्य सदस्यों से मिले। द्रमुक प्रमुख की पत्नी दयालु अम्मल भी सोमवार को उनसे मिलने अस्पताल पहुंची।  28 जुलाई से अभी तक वह पहली बार पति से मिलने आयी थीं। अम्मल व्हीलचेयर से अस्पताल पहुंचीं। सामान्य तौर पर इस व्हीलचेयर का इस्तेमाल करूणानिधि करते थे। बढ़ती उम्र के कारण अम्मल का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रह रहा है।

ये भी पढ़ें:-

डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि की तबियत एक बार फिर बिगड़ी,अस्पताल के बाहर समर्थकों का लगा तांता

द्रमुक कार्यकारी अध्यक्ष का बयान कहा, करुणानिधि की बीमारी के सदमे से 21 पार्टी कार्यकर्ताओं की हुई मृत्यु

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम प्रमुख एम. करुणानिधि की बिगड़ी तबियत,कावेरी अस्पताल में भर्ती

Related posts

ट्रंप के ट्वीट पर पाक ने कहा, अमेरिका ने बदले में केवल गालियां दी है

Vijay Shrer

आज एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में हुई बढोतरी,पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे का इजाफा

rituraj

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की तरफ से किया गया हाफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन

Rahul