featured देश

एम. करूणानिधि के निधन के बाद द्रमुक ने एक सप्ताह लंबे शोक की घोषणा

एम. करूणानिधि के निधन के बाद द्रमुक ने एक सप्ताह लंबे शोक की घोषणा

नई दिल्ली: डीएमके प्रमुख एम. करूणानिधि के निधन के बाद द्रमुक ने एक सप्ताह लंबे शोक की घोषणा करते हुए कहा कि इस दौरान पार्टी का झंडा आधा झुका रहेगा। जुलाई 1969 से करीब आधी सदी तक पार्टी प्रमुख और पांच बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अपने नेता को ‘‘ऐतिहासिक हीरो’’ बताते हुए द्रमुक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पार्टी के सभी कार्यक्रम और आयोजन एक सप्ताह के लिए स्थगित किए जाते है।

 

शोक की घोषणा एम. करूणानिधि के निधन के बाद द्रमुक ने एक सप्ताह लंबे शोक की घोषणा

 

ये भी पढें:

डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि का कावेरी अस्पताल में हुआ निधन
डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि की तबियत एक बार फिर बिगड़ी,अस्पताल के बाहर समर्थकों का लगा तांता
करुणानिधि की सेहत है बेहद नाजुक, काम नहीं कर रहे शरीर के कई अंग

 

पार्टी कार्यकर्ता अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में गोपालपुरम स्थित उनके आवास पर पहुंचे हैं। अलवरपेट स्थित कावेरी अस्पताल से आवास तक करूणानिधि के पार्थिव शरीर के साथ-साथ हजारों की संख्या में द्रमुक कार्यकर्ता साथ चल रहे थे। इस बीच द्रमुक के कार्यवाहक प्रमुख और करूणानिधि के पुत्र एम. के. स्टालिन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की है।

 

 

स्टालिन ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा, ‘‘मैं पार्टी पदाधिकारियों से अनुरोध करता हूं कि वे सुनिश्चित करें कि सभी कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से वापस लौटें।’’ उन्होंने अनुरोध किया कि कार्यकर्ता ऐसा कोई काम ना करें जिससे दिवंगत नेता का नाम खराब हो या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचे।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व मौजूदा हालात का नाजायज फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं, ऐसे में कार्यकर्ता उनकी पहचान करें और उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दे।

 

ये भी पढें:

डीएमके नेता कि दबंगई का नजारा,बिरयानी के पैसे मांगने पर रेस्टोरेंट मालिक से की मारपीट,वीडियो वायरल
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम प्रमुख एम. करुणानिधि की बिगड़ी तबियत,कावेरी अस्पताल में भर्ती
तमिलनाडुःपूर्व मुख्यमंत्री की बीमारी के चलते हालत बिगड़ी,नेताओं का घर पर लगा जमावड़ा

By: Ritu Raj

Related posts

दिल्ली में पकड़ा गया अलकायदा का संदिग्ध आतंकी

piyush shukla

पाकिस्तान ने हटाया लॉकडाउन, इमरान सरकार का ये फैसला राहत या आफत..

Mamta Gautam

उत्तराखंड आपदा: अब भी सुरंग में फंसे हैं 35 मजदूर, घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे सीएम त्रिवेन्द्र

Pradeep Tiwari