featured यूपी

वाराणसी: DM ने इन कर्मियों की छुट्टी रद्द की, देखिए लिस्ट

वाराणसी: DM ने इन कर्मियों की छुट्टी रद्द की, देखिए लिस्ट

वाराणसी: जिले में बाढ़ की हालत को देखते हुए डीएम कौशल राज ने सभी राज्य कर्मियों की छुट्टी रद्द करने के आदेश दिए है। डीएम ने सभी राज्यकर्मियों को कैंप लगाकर आपात मीटिंग कर सुबह आठ से रात को आठ तक ड्यूटी करे के निर्देश जारी किए है।

पशु चिकित्साधिकारी को डीएम ने पशु चारा वितरण कराने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सीएमओ को बाढ़ वाले इलाकों में स्वास्थ्य परीक्षण और दवा उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है। डीएम ने सभी अफसरों को जिम्मेदारी बांटी है। एडीएम प्रशासन को ग्रामीण क्षेत्रों का कार्य सौंपा है। तो वहीं एसीएम पंचम को ढाव और कैथी क्षेत्र में तैनात किया है। एसडीएम न्यायिक को चितईपुर में तैनाती के आदेश है। इसके साथ डिप्टी कलेक्टर न्यायिक पिंडरा के सरैया और ढेलविराय में मदद के लिए तत्पर रहेंगे।

डीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि जहां स्कूलों में लोग रुके हुए है। वहां स्टॉफ मिडे मील तैयार कराएंगे। कुछ जगह हलवाई खाना तैयार करेंगे। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में शेल्टर होम में ठहरने वाले लोगों को भी खाना उपलब्ध कराया जाएगा। डीएम ने बच्चों और बुजुर्गों को केला, दूध और सेब वितरित कराएं।

Related posts

भारत को बर्बाद करने का ख्वाब देख रहा चीन बाढ़ में डूबा भारी तबाही..

Mamta Gautam

3 लाख तक की आय पर नहीं देना होगा टैक्स

kumari ashu

रेयान मालिकों पर मंडराए खतरे के बादल, अग्रिम जमानत पर बॉम्बे HC में सुनवाई

Pradeep sharma