Breaking News featured देश मनोरंजन

दीपिका से ड्रग चैट में दिया मिर्जा का नाम हुआ वायरल, रो पड़ीं

diya mirza actress crying
  • भारत खबर || मनोरंजन डेस्क

Diya mirza crying: एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत के प्रकरण में ड्रग एडिक्शन के प्रकरण में जिन नामों को शामिल किया है उनमें एक नाम दीपिका पादुकोण और अब दूसरा नाम दिया मिर्जा का ट्रेंड हो रहा है। इसके बाद से दिया मिर्जा रोते हुए सफाई दी है। उनका कहना है कि उनका नाम बदनाम किया जा रहा है।

आपको बता दें कैसी खबरें चर्चा में आ रही थी कि डी नाम की एक्ट्रेस का दीपिका पादुकोण से चैट वायरल हो रहा है और इसी तरह कयास लगाते हुए दीया मिर्जा का नाम देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

सताने लगा कैरियर का डर सो सामने आया Diya mirza crying सीन

दीया ने मंगलवार को सिलसिलेवार तरीके से 3 ट्वीट्स किए। उन्‍होंने पहला ट्वीट किया, ‘यह झूठी, निराधार और गलत इरादे से चलाई जा रही है। मैं मजबूती के साथ ऐसी खबर का खंडन करती हूं। ‘

diya mirza crying
diya mirza crying

इसके बाद दिया मिर्जा को अपने कैरियर के खराब होने की भी चिंता सताने लगी और उन्होंने दूसरा ट्वीट किया, ‘इस तरह की रिपोर्टिंग का सीधा असर में छवि पर पड़ा है। इससे मेरा करियर खराब हो सकता है जिसे मैंने कड़ी मेहनत के साथ बनाया है।’

अभिनेत्री दिया मिर्जा (Diya mirza crying) ने तीसरा ट्वीट करते हुए कहा है कि उन्होंने बैंन चीजों का कभी यूज़ नहीं किया। तीसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि, ‘मैंने कभी भी लाइफ में नारकोटिक या बैन चीजों का इस्‍तेमाल किसी भी रूप में नहीं किया है। भारत की नागरिक होने के नाते जो भी कानूनी उपाय उपलब्‍ध हैं, मैं उसका इस्‍तेमाल कर सकती हूं। मेरे साथ खड़े रहनेवाले समर्थकों का शुक्रिया।’

diya mirza crying tweet

कैसे आया दीया का नाम?

बता दें, हाल में सुशांत सिंह राजपूत की सिलेब्रिटी मैनेजर रहीं जया साहा से एनसीबी ने पूछताछ की। इस दौरान जया की कई पुरानी चैट्स सामने निकलकर आईं। इन चैट्स के आधार पर एनसीबी ने दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और KWAN टैलंट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ ध्रुप चिटघोपकर को पूछताछ के लिए समन भेजा। दोनों से मंगलवार को पूछताछ हुई। जया की जो चैट सामने आई, उसमें D और K नाम के लोगों से उन्होंने बात की थी। जब बताया गया कि D कोई मशहूर ऐक्‍ट्रेस है तो इसी के बाद इसे दीया मिर्जा से जोड़कर देखा जाने लगा।

Related posts

लखनऊ के सिविल अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीनेशन के 98 सत्र संपन्न

Shailendra Singh

गुजरात विधानसभा चुनाव LIVE: पहले फेज की वोटिंग शुरु, पीएम ने की वोट डालने की अपील

Vijay Shrer

राष्ट्रपति से मिले सीएम योगी, जानिए मुलाकात के पीछे की बड़ी वजह

Shailendra Singh