यूपी

मेरठ में हुआ विशाल दिव्य ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन

meerth 2 मेरठ में हुआ विशाल दिव्य ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन

मेरठ। मां भगवती ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र के अध्यक्ष पं.भरत राम भट्ट के संयोजन में मां नंदा देवी की जयन्ती के उपलक्ष में दिल्ली रोड स्थित चैंबर आफ कार्मस में एक दिवसीय विशाल दिव्य ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य रूप से पं लेखराज शर्मा, डा विनायक, डा संजय अग्रवाल, पं रमेश सोमवाल व भाजपा नेता मुकेश सिंघल व फस्ट बीम फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल गुप्ता व सचिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

meerth

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक पं भरत राम भट्ट ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि यदि इंसान बेईमानी की जमीन पर घर बनायेगा तो विनाश के अलावा धरती पर कुछ नही बचेगा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि पं लेखराज शर्मा ने ग्रहों और हस्तरेखा पर प्रकाश डाला।

उन्होने कहा कि ग्रहों का मानव जीवन में बहुत महत्व है तथा इन्ही से सभी अच्छा बुरा चलता है। पं रमेश सोमवाल ने कहा कि यदि सभी लोग पर्यावरण की रक्षा करेंगे तभी मानव विकास संभव है। इस दौरान फस्ट बीम फाउंडेशन के प्रभारी राहुल गुप्ता व सचिन अग्रवाल ने भाजपा नेता मुकेश सिंघल को प्रतीक चिन्ह के रूप में माता की प्रतिमा भेट की।

Related posts

फतेहपुर में एडीजी प्रेम प्रकाश की बैठक, अपराधियों के खिलाफ दिए ये निर्देश

Shailendra Singh

योगी ने अखिलेश को इलाहाबाद जाने से रोककर उतारा चार साल पुराना बदला

Rani Naqvi

बावनखेड़ी हत्‍याकांड: 12 साल के बेटे ने मां शबनम के लिए राष्‍ट्रपति से लगाई माफी की गुहार

Shailendra Singh