Breaking News उत्तराखंड

बेटी पैदा होने की सूचना मिलते ही दे दिया तलाक, पुलिस ने नहीं लिखी FIR

tripal talaq बेटी पैदा होने की सूचना मिलते ही दे दिया तलाक, पुलिस ने नहीं लिखी FIR

देहरादून। कहते हैं कि समाज बदल रहा है और अब लोगों की सोच भी बदल रही है लेकिन ऐसा शायद नहीं है और इसका उदाहरण समाज में आएदिन देखने को मिलता है। उत्तराखण्ड के लक्सर में तीसरी बार बेटी पैदा होने पर तलाक देकर पत्नी को छोड़ने का मामला सामने आया है।

बेटी के पैदा होने की सूचना पाते ही पति ने तीन तलाक देकर बीवी को उसके दुधमुंही बच्ची के साथ घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला कोतवाली में शिकायत की लेकिन पुलिस ने घटना स्थल देहरादून का बताकर उसे वापस लौटा दिया। लक्सर के खेड़ी खुर्द गांव के पप्पन ने अपनी बेटी गुलशनजहां का निकाह करीब छह साल पहले देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मेहूंवाला के युवक से किया था। युवक को जुआ खेलने की लत है उसने शादी के बाद पत्नी के जेवर और दहेज का काफी सामान बेचकर जुए में उड़ा दिया।

गुलशनजहां को एक के बाद एक दो बेटियां पैदा हुई तो पति और ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया और तीसरी बार गर्भवती हुई। आरोप है कि ससुराल वालों ने गर्भस्थ शिशु का लिंग परीक्षण कराने की कोशिश की लेकिन अस्पताल संचालक इसके लिए तैयार नहीं हुए। पिछले दिनों उसे तीसरी बार भी बेटी पैदा हो गई। इसकी सूचना मिलते ही उसका पति गुससे में उसे तलाक देकर घर से निकाल दिया।

Related posts

खुश हूं आखिर में भाजपा ने दवाब के चलते लिया फैसला : राहुल गांधी

shipra saxena

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक लाख से अधिक मकानों की मंजूरी

bharatkhabar

सिंग्लस के लिए फेसबुक लेकर आ रहा है ये नया फीचर, पढ़ें- कैसे करें यूज

rituraj