बिहार

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला अधिकारी ने प्रेस वार्ता कर कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी

IMG 20201009 210911 विधानसभा चुनाव को लेकर जिला अधिकारी ने प्रेस वार्ता कर कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी

भागलपुर |

ज़िले में बिहार विधानसभा चुमाव के प्रथम चरण में दो विधानसभा सुल्तानगंज और कहलगांव में 28 अक्टूबर को मतदान है। सुल्तानगंज विधानसभा से कुल 18 प्रत्याशी और कहलगांव से कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। स्क्रूटनी के बाद प्रचार प्रसार होनी शुरू हो जाएगी।

डीएम सह ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार में बताया कि की मतदान की सारी तैयारी चल रही है। लेकिन कहलगांव जाने के रास्ते एनएच 80 के सवाल पर बताया कि 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक एनएच 80 की 30 किलोमीटर तक सघन मरम्मती होगी ताकि मतदान तक सड़क मोटरेबल रहे।

जिलाधिकारी प्रणब कुमार ने कहा की जो भी ऐसे प्रत्याशी जिसके खिलाफ अपराधी इतिहास रहा हो वह प्रत्याशी तीन बार अपने से प्रेस के माध्यम से अपना पूरा डिटेल प्रकाशित कराएंगे। सभी प्रत्याशी को इस बात की सूचना दे दी गई है।

वहीं दूसरी ओर भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने बताया की दो फेज में मतदान होना है। अभी तक 257 लोगों के विरोध सीसी एक्ट की सूची भेजी जा चुकी है। 51 स्थान पर चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग की जा रही है। 174 सेक्टर लगाया गया है। जिसमें पुलिस अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट के साथ अपना कार्य कर रहे हैं! चुनाव शांतिपूर्ण कराया जाए। इसके लिए भागलपुर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ तैयार है।

Related posts

बिहार के बेगूसराय में बाढ़ से बुरा हाल,पलायन करने को मजबूर हुए लोग

rituraj

जमुई में नरेंद्र मोदी ने बोला हमला, बोले- बाबा साहेब भीमराव का अपमान करती है कांग्रेस

bharatkhabar

एके-56 और ग्रेनेड के साथ कुख्यात नक्सली जमुई से गिरफ्तार

Anuradha Singh