featured राज्य

नाहन से जिला स्तरीय सफाई अभियान की शुरुवात, 31 अक्टूबर ट्रक चलेगा विशेष सफाई अभियान

21 10 2017 21rpm11 c 2 नाहन से जिला स्तरीय सफाई अभियान की शुरुवात, 31 अक्टूबर ट्रक चलेगा विशेष सफाई अभियान

हिमाचल के सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में स्वच्छ सिरमौर अभियान का जिला स्तर पर शुभारंभ किया गया। 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान का शुभारंभ अतिरिक्त जिला उपायुक्त सोनाक्षी तोमर द्वारा किया गया। अभियान के तहत एक माह में स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान 5484 किलोग्राम प्लास्टिक एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।

बता दें कि सफाई अभियान के शुभारंभ अवसर पर नाहन में स्वच्छता रैली भी निकाली गई जिसमें डिग्री कॉलेज नाहन के NSS छात्रों व NYK के वॉलिंटियर्स ने हिस्सा लेकर लोगों को स्वच्छता बारे जागरूक किया ।

06 5 3468254 835x547 m नाहन से जिला स्तरीय सफाई अभियान की शुरुवात, 31 अक्टूबर ट्रक चलेगा विशेष सफाई अभियान

वहीं मीडिया से बात करते हुए एडीसी सोनाक्षी तोमर ने कहा कि इस विशेष सफाई अभियान के दौरान सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है साथ ही लोगो से भी अभियान में सहयोग की अपील की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग प्लास्टिक के बैग इस्तेमाल करना छोड़ दे और कूड़े का सही तरीके से निष्पादन करें तभी इस तरह के अभियान को सफल बनाया जा सकता है।

साथ ही यह अभियान जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा जिसमें नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत पंजीकृत 150 युवक मंडलों के लगभग 2 हजार से अधिक युवा इस स्वच्छ सिरमौर कार्यक्रम से जुड़ेंगे जो कि घर द्वार से कूडा एक़ित्रत करने के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करेंगे।

Related posts

Joshimath Sinking: जोशीमठ शहर पहुंची गृह मंत्रालय व एनडीएमए की टीम, लेगी स्थिति का जायजा

Rahul

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 63 हजार के नीचे लुढ़का

Rahul

उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता के चाचा ने आरोपी विधायक के गुंडों पर धमकाने का लगाया आरोप

rituraj