Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

कांग्रेस के जिला प्रभारी मीणा ने आज की पदाधिकारियों से मुलाकात, जानें किस दिन होंगे धौलपुर स्थानीय निकाय के चुनाव

061fc548 0d40 4600 a37b 1dafff1ac1e9 कांग्रेस के जिला प्रभारी मीणा ने आज की पदाधिकारियों से मुलाकात, जानें किस दिन होंगे धौलपुर स्थानीय निकाय के चुनाव

धौलपुर से इरफान अहमद की रिपोर्ट

 

धौलपुर। देश में इस समय हर जगह भाजपा पार्टी ने ही अपना परचम लहराया हुआ है। आजादी के बाद देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस का किसी-किसी राज्य से नामोनिशान मिट गया है। वहीं राजस्थान में कांग्रेस का दबदबा अभी भी कायम है और इस समय राजस्थान के मुख्यमंत्री कांग्रेस के अशोक गहलोत है। वहीं आज धौलपुर जिले में बाड़ी राजाखेड़ा में होने वाले निकाय चुनाव के जिला प्रभारी डॉक्टर भवी मीणा ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कांग्रेस पदाधिकारी कांग्रेस अग्रिम संगठन के पदाधिकारियों के प्रत्याशियों से आवेदन लिए और मुलाकात की। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य दुर्गादत्त शास्त्री पूर्व मंत्री अब्दुल सगीर खान धौलपुर कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉक्टर शिवचरण कुशवाह नगर कार्यकारी अध्यक्ष साकेत बिहारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे एवं सभी वार्ड प्रत्याशी मौजूद रहे।

इस दिन होंगे स्थानीय चुनाव के निकाय-

बता दें कि धौलपुर स्थानीय निकाय के चुनाव होने जा रहे हैं। जिसके चलते जिला प्रभारी डॉक्टर भवी मीणा ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कांग्रेस पदाधिकारी कांग्रेस अग्रिम संगठन के पदाधिकारियों के प्रत्याशियों से आवेदन लिए और मुलाकात की। इस दौरान सभी ने अपनी-अपनी समस्याओं को जिला प्रभारी के सामने रखा। इसके बाद डॉक्टर मीणा ने कहा कि मुझे सरकार ने जिस जिम्मेदारी से धौलपुर भेजा है उस जिम्मेदारी से मैं पूर्ण रुप से जिम्मेदारी निभाऊंगा मेरा धौलपुर से एक परिवार का रिश्ता है। मैं पहले भी कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रभारी रह चुका हूं धौलपुर के हर व्यक्ति से मेरा जुड़ाव पहले से ही है। कांग्रेसी कार्यकर्ता किसी भी प्रकार से चिंतित ना हो मेरी पहली प्राथमिकता संगठन के कार्यकर्ता के लिए है। संगठन के बिना पार्टी कोई भी निर्णय नहीं लिया जाएगा संगठन के कार्यकर्ताओं को टिकट वितरण भी की जाएगी एवं वार्ड की जिम्मेदारी भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दी जाएगी। हम सभी कांग्रेस जन मिलकर बाड़ी धौलपुर राजाखेड़ा में कांग्रेस का बोर्ड बनाएंगे। जानकारी के अनुसार धौलपुर स्थानीय निकाय के 11 दिसंबर 2020 को चुनाव होने वाले हैं। डॉक्टर मीणा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी बात करने और दावे करने में सबसे आगे है। आपने विधानसभा के चुनाव के नतीजे भी देखे, वहां भी उनके वादे धरे के धरे रह गए। उसके बाद उन्होंने वादे किए कि हम राजस्थान की सरकार गिरा देंगे। वो भी आपने देख लिया।

जानें विपक्ष को लेकर कांग्रेस जिला प्रभारी ने क्या कहा-

इसके आगे डॉक्टर मीणा ने कहा कि हमारे जननेता, राज्य के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत जी ने जिस तरह हमारे विधायकों की एकजुटता को दिखाया और नरेंद्र मादी, अमित शाह और इनकी पूरी ताना-बाना एडी, आईबी और सीबीआई को एक तरफ ठिकाने लगा दिया। सोर उन्हें घुटने पर टेक दिया। इसके साथ ही राजस्थान की सरकार को मजबूती के साथ टिकाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम पहले से ही वार्ड वाइज सर्वे कर रहे हैं। हमारे अनुभवी, सक्रिय लोग और जो प्रतिनिधी हैं उनकी राय से और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर टिकट का वितरण करेंगे। जिससे कोई कमी न रहे। इसके आगे डॉक्टर मीणा ने कहा कि हम चुनाव को मजबूती के साथ लड़ेंगे और जीतेंगे।

Related posts

अगस्ता वेस्टलैंड घोटालाः चार दिनों के सीबीआई कस्टडी में एसपी त्यागी

Rahul srivastava

देश में नए नाम के साथ आ रहा ‘पब्जी’, प्राइवेसी-सिक्योरिटी पर फोकस

pratiyush chaubey

अपने से 24 साल छोटे लड़के पर मोहित हुई 5 बेटियों की मां, चौथी शादी के लिए तैयार

Shailendra Singh