Breaking News featured बिहार राज्य

तेजप्रताप के विवादित बोल, कहा- देश में फिरंगियों का राज, जल्द मिले आजादी

maxresdefault 1 तेजप्रताप के विवादित बोल, कहा- देश में फिरंगियों का राज, जल्द मिले आजादी

पटना। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव विवादित बयान देने वाले नेताओं में शामिल होने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। तेजप्रताप ने कहा कि हमारा देश एक बार फिर गुलाम हो गया है और देश की सत्ता फिरंगियों के हाथ में हैं। इसको आजाद करना होगा। उन्होंने ये बयान फ्लैग मार्च के दौरान दिया।

maxresdefault 1 तेजप्रताप के विवादित बोल, कहा- देश में फिरंगियों का राज, जल्द मिले आजादीवहीं तेजप्रताप के इस बयान पर पलटवार करते हुए जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि कोई समझदार व्यक्ति इस तरह का बयान नहीं दे सकता।उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने अपने बेटों को इतना योग्य नहीं बनाया है कि कब क्या बोलना चाहिए और कब क्या नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनका इस तरह का बयान सामने आना निंदनीय है, जिसके लिए उन्हें लोग कभी माफ नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि तेजप्रतात को फिरंगियों का इतिहास पता करना चाहिए क्योंकि उन्होंने जो बयान दिया है उसके बाद देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव इससे पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में विवादित बयान जे चुके हैं।  जिसके बाद लालू प्रसाद ने स्थिति को कंट्रोल किया था। तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुुशील मोदी के बारे में भी एक सभा में विवादित बयान दिया था।

Related posts

बसपा और सपा के रहते नहीं हो सकता यूपी का विकास: अमित शाह

bharatkhabar

एनआरसी अगर आया तो मैं सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू करूंगा: :छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेला

Rani Naqvi

ब्‍लू व्‍हेल के बाद अब इस गेम ने मचाया देश से लेकर विदेशों तक कहर

Rani Naqvi