featured यूपी

लखनऊ: काकोरी में घर के बंटवारे को लेकर खूनी संघर्ष, सगे भाई पर कुल्‍हाड़ी से वार

लखनऊ: काकोरी में घर के बंटवारे को लेकर खूनी संघर्ष, सगे भाई पर कुल्‍हाड़ी से वार

लखनऊ: काकोरी थाना क्षेत्र में उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब घर के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के विवाद ने खूनी संघर्ष का विकराल रूप ले लिया। इसमें एक भाई ने दूसरे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपित घटनास्थल से फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस ने जख्मी युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके बाद आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

लंबे समय से चल रहा विवाद

दरअसल, काकोरी थानाक्षेत्र के बेहटा गांव में रविवार को दो भाइयों के बीच बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद गुस्साए भाई ने अपने दूसरे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, रामबाबू साहू का गांव में पुश्तैनी मकान है। उसका बड़ा भाई जय किशन साहू मकान पर कब्जा करना चाहता है। इसको लेकर दोनों भाईयों के बीच एक लंबे अरसे से अनबन चल रही थी।

नाते-रिश्तेदार ने कई बार पहल कर दोनों के विवाद को सुझलाने का प्रयास किया, इसके बावजूद बात नहीं बनी। रामबाबू की पत्नी पूनम ने बताया कि, सुबह जय किशन साहू जमीन और मकान में हिस्सेदारी की मांग को लेकर उसके पति से गाली-गलौज करने लगा। जब उसके पति ने विरोध किया तो आरोपित घर में तोड़फोड़ करने लगा। इसके बाद आस-पास के लोग निकल आए लेकिन वह दूर से तमाशा देखते रहे। जब रामबाबू घर से बाहर निकला तब आरोपित ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठा ली और अपने सगे भाई के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर वहां से फरार हो गया।

घायल की पत्‍नी ने दी तहरीर

पूनम ने बताया कि, पति को खून से तड़पता देख उसने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने रामबाबू को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, रामबाबू के सिर पर 17 टांके लगे हैं। उसकी हालत नाजुक बनी है। इसके बाद रामबाबे की पत्नी ने काकोरी थाने में अपने जेठ के खिलाफ तहरीर दी है।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में काकोरी इंस्पेक्टर का कहना है कि जमीन विवाद के लेकर दो भाइयों में विवाद हुआ है। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर आई है। पुलिस गांव वालों से भी पूछताछ कर रही है।

Related posts

महिलाओं ने शराब बंदी के खिलाफ सदर सांसद को सौंपा ज्ञापन

Nitin Gupta

Black Fungus: कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का कहर, दिल्ली में 700 से ज्यादा केस, जाने अपने राज्य का हाल?

Saurabh

बेरोजगारी, बलात्कार, लापता विमान पर मायावती ने उठाया सवाल, सरकार पर आरोप

bharatkhabar