featured Mobile दुनिया साइन्स-टेक्नोलॉजी

Disney layoff Employees: डिज्नी करेगा 7,000 कर्मचारियों की छंटनी, सीईओ बॉब इगर ने जानकारी

scale Disney layoff Employees: डिज्नी करेगा 7,000 कर्मचारियों की छंटनी, सीईओ बॉब इगर ने जानकारी

Disney layoff Employees: दुनिया की बड़ी कंपनियों में आर्थिक मंदी के कारण अपने खर्चों को बचाने के लिए छंटनी का सिलसिला जारी है। अब अपने कर्मचारियों की छंटनी करने वाली कंपनी की लिस्ट में डिज्नी भी शामिल हो गई है।

ये भी पढ़ें :-

Turkey Earthquake: तुर्की भूकंप में फंसे 10 भारतीय सुरक्षित, 1 लापता, भारत सरकार ने कही ये बात

एंटरटेनमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी मानी जाने वाली डिज्नी ने कहा कि वह 7,000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। छंटनी का फैसला सीईओ बॉब इगर ने किया है। उन्हें पिछले साल दिसंबर में कंपनी की कमान दी गई थी।

छंटनी को लेकर सीईओ बॉब इगर ने कहा, “मैं इस निर्णय को हल्के में नहीं लेता। मेरे मन में दुनिया भर में हमारे कर्मचारियों की प्रतिभा और समर्पण के लिए बहुत सम्मान और प्रशंसा है।”

कई और बड़ी कंपनियां कर चुकी हैं छंटनी
बता दें कि आर्थिक मंदी की वजह से इससे पहले भी कई बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों को निकाल चुकी हैं। इसमें गूगल ने सबसे बड़े स्तर पर, करीब 12 हजार लोगों को काम से निकाला था।

इसके अलावा मेटा (फेसबुक औऱ इंस्टाग्राम), अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, सैप, ओएलएक्स व कुछ अन्य बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने भी अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है।

Related posts

जानें कौन था 4 हजार करोड़ का घोटाला करने वाला हर्षद मेहता, जिनके जीवन पर बनी ‘स्कैम 1992’ वेब सीरीज़

Samar Khan

पासपोर्ट मामले में कांग्रेस ने की विदेश मंत्री की सराहना, निर्णय को बताया प्रशंसनीय

mahesh yadav

चीन में हैनटवायरस से मनुष्य की मौत, आपको वायरस के बारे में जानने की जरूरत, और यह कैसे फैलता है

US Bureau