Breaking News featured देश

किसान आंदोलन पर राज्यसभा में चर्चा शुरू, जानें क्या बोले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद

WhatsApp Image 2021 02 03 at 11.46.34 AM किसान आंदोलन पर राज्यसभा में चर्चा शुरू, जानें क्या बोले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते हैं देश कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन को दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं। किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के चारों ओर डेरा डाले हुए बैठे हैं। इसके साथ ही किसानों द्वारा महापंचायत की जा रही है। इसके साथ अब किसानों का मुद्दा संसद में पहुंच चुका है। संसद में किसान आंदोलन के मुद्दे पर चर्चा को सरकार तैयार हो गई है। अब चर्चा के लिए 10 घंटे की जगह साढ़े 14 घंटे का वक्त दिया गया है। राज्यसभा में कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने आज किसानों का मुद्दा उठाया। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम चाहते थे कि पहले किसान पर चर्चा हो।

संसद में किसान आंदोलन के मुद्दे पर 14 घंटे होगी चर्चा-

बता दें कि किसानों के समर्थन में एक के बाद एक लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां जुड़ गई। सभी के सुर किसानों के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं। जिसके चलते किसान आंदोलन दिनों उग्र होता जा रहा है। इसके साथ ही संसद में किसान आंदोलन के मुद्दे पर चर्चा को सरकार तैयार हो गई है। अब चर्चा के लिए 10 घंटे की जगह साढ़े 14 घंटे का वक्त दिया गया है। जिसके चलते संसद में हंगामा शुरू हो गया है। इसी बीच राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद इस समय किसान कानूनों के मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान 130 करोड़ हिंदुस्तानियों को रोटी देते हैं और किसानों से लड़कर हमें कुछ नहीं मिलेगा। किसानों के सामने अंग्रेज भी झुक गए थे और हमें किसानों से नहीं पाकिस्तान-चीन से लड़ाई जीतनी है। इसके साथ ही कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह ने किसानों के मुद्दों पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। इससे पहले राज्यसभा में भी किसानों के आंदोलन को लेकर खूब हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दो अन्य आप सांसदों ने वेल में उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

हंगामा करने वाले सांसदो को मार्शल की मदद से किया गया बाहर-

जिसके चलते वेंकैया नायडू ने कहा कि तीनों सांसदों को मार्शल की मदद से बाहर किया जाए। वेंकैया ने कहा कि देश के लोग किसानों के मुद्दे पर सुनना चाहते हैं। सदन में इस पर चर्चा होना जरूरी है। लिहाजा सभी लोगों को इसमें सहयोग करना चाहिए। इसके साथ ही किसान आंदोलन के समर्थन में वामपंथी संगठनों का आज मंडी हाउस से जंतर मंतर तक मार्च होगा। वामपंथी संगठनों का यह मार्च दोपहर 12 बजे शुरु होगा। जेएनयूएसयू, एआईसीसीटीयू, एआईपीडब्ल्यूए, एआईएसए, एआईएसएफ, अनहद, सीवाईएसएस, डीएसएफ जैसे संगठन में इसमें शामिल होंगे।

Related posts

सरकार के पास नहीं आया अनुच्छेद 370 को खत्म करने का प्रस्ताव: अहीर

lucknow bureua

नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन में देरी होने पर सीएम नाराज, दिए कार्रवाई के निर्देश

Shailendra Singh

गुरुग्रामः नगर निगम के अधिकारियों पर CCTV कैमरा घुटाले का आरोप,RTI में पायी गई अनियमितता

mahesh yadav