यूपी

मलिहाबाद में कोरोना वैक्‍सीनेशन और लोगों में जागरुकता फैलाने को लेकर चर्चा

मलिहाबाद में कोरोना वैक्‍सीनेशन और लोगों में जागरुकता फैलाने को लेकर चर्चा

लखनऊ: राजधानी की तहसील मलिहाबाद परिसर में कोरोना वैक्‍सीनेशन को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही लोगों को जागरूक करने पर भी चर्चा हुई।

महिलाबाद तहसील में जिले के नोडल अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्र, उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय के साथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रेम नारायन और प्रतिनिधियों ने बैठक की। इसमें कोविड टीकाकरण के संबंध में रूपरेखा और प्राथमिकता के आधार पर लोगों को जागरूक करने पर चर्चा हुई।

गांवों में कैंप लगाकर वैक्‍सीनेशन पर जोर

इसके बाद खंड विकास अधिकारी डॉ. संस्कृता मिश्रा के साथ नोडल अधिकारी ने बैठक कर टीकाकरण गीत माइक्रो प्लान क्लस्टर के बारे में चर्चा की। बैठक में यूनिसेफ के प्रतिनिधि एडीओ एजी सहित अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखें। बैठक में खंड विकास अधिकारी ब्लॉक द्वारा गांव में संचालित निगरानी समितियों और साफ-सफाई सहित वैक्सीनेशन पर बल देते हुए गांव में टीकाकरण के लिए कैंप लगाकर लोगों का वैक्सीनेशन करने की सलाह दी।

वहीं, नोडल अधिकारी ओपी मिश्र ने तहसील क्षेत्र के सभी अधिकारियों से पूरे मनोयोग के साथ कोरोना को हराने के उद्देश्यों को लेकर काम करने की अपील की। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद पहुंचकर वैक्सीनेशन सेंटर सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

Related posts

लखनऊ में होगा सहकार भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन

Shailendra Singh

फतेहपुर में सदर तहसील पर सपाइयों का प्रदर्शन, की जमकर नारेबाजी

Shailendra Singh

हरियाणा: जेजेपी के समर्थन के बाद राज्यपाल से मिलकर आज सरकार बनाने का दावा करेंगे खट्टर

Rani Naqvi