featured देश

कोरोना वायरस को लेकर सड़क से लेकर संसद तक चर्चा, 1 से 14 दिनों के अंदर संक्रमित हो सकती बिमारी

हर्षवर्धन कोरोना वायरस को लेकर सड़क से लेकर संसद तक चर्चा, 1 से 14 दिनों के अंदर संक्रमित हो सकती बिमारी

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा 4 मार्च तक भारत में कोरोना वायरस के 29 सकारात्मक मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा ”डब्ल्यूएचओ ने इस प्रकोप को एक बड़ी चिंता करार दिया है। हालांकि भारत ने इसे अभी महामारी घोषित नहीं किया है। डब्ल्यूएचओ ने दुनिया के देशों को इससे सतर्क रहने को कहा है। एक बार जब व्यक्ति वायरस के संपर्क में आता है तो यह बीमारी 1 से 14 दिनों के भीतर संक्रमित हो सकती है।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा 4 मार्च तक कुल 28529 व्यक्तियों को सामुदायिक निगरानी में रखा गया है और उनकी निगरानी की जा रही है। स्वास्थय मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निजी तौर पर स्थिति पर नियमित रूप से नजर रखे हैं। जबकि पूरी स्थिति पर नजर रखने के लिए मंत्रियों के समूह का गठन किया गया है। हर दूसरे दिन राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की जा रही है। भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे चीन और कोरिया और अन्य COVID -19 प्रभावित देशों की यात्रा से परहेज करें।

Related posts

सरकार की कोशिश, सौर उर्जा को मिले बढ़ावा

Shailendra Singh

दिल्ली बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विदेश यात्रा के लिए उन पर निशाना साधा

Rani Naqvi

AIIMS की प्रवेश परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, एक माह के लिए टले एग्‍जाम   

Shailendra Singh