featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेशः माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या का पर्दाफाश,सीने पर सटाकर चलाई थी गोलियां

सहललो वोरीोलुग उत्तर प्रदेशः माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या का पर्दाफाश,सीने पर सटाकर चलाई थी गोलियां

जिला जेल  में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी के सिर और  सीने पर सटाकर गोलियां चलाई गईं। आप को बता दें कि सुनील राठी ने मुन्ना बजरंगी को उठने का मौका नहीं दिया। गौरतलब है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसे नौ गोलियां लगीं थी। और शरीर पर गोलियों के 13 निशान हैं। सिर का दायां हिस्सा गोलियां लगने से बाहर निकल आया था। सोमवार सुबह बागपत जिला कारागार में सुनील राठी व मुन्ना बजरंगी के बीच झगड़ा हुआ था।

 

सहललो वोरीोलुग उत्तर प्रदेशः माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या का पर्दाफाश,सीने पर सटाकर चलाई थी गोलियां
डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या का पर्दाफास,सीने पर सटाकर चलाई थी गोलियां

 

मुन्ना बजरंगी के सीने से मात्र एक गोली निकली जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है

सुनील ने पिस्टल से मुन्ना बजरंगी पर 10 गोलियां दागी। सुनील ने पिस्टल को जेल के गटर में फेंक दिया था। पुलिस ने घटनास्थल से 10 खोखे बरामद किए।मालूम हो कि मुन्ना बजरंगी के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में चार चिकित्सकों की टीम ने किया। पुलिस सूत्रों की मानें तो पोस्टमार्टम में मुन्ना बजरंगी के सीने से मात्र एक गोली निकली जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। यह जानने के लिए कि यह वह गोली तो नहीं है जो उसे कई वर्ष पूर्व मुठभेड़ के दौरान लगी थी और सीने में फंसी थी। बाकी गोलियां उसके शरीर से आर-पार निकल गईं।

डॉन मुन्ना बजरंगी की मौत से उड़ी इन डॉन्स की भी नींद

शरीर पर आए गहरे काले निशान से साफ होता है कि सभी गोलियां सटाकर मारी गईं

मुन्ना बजरंगी को लगी नौ गोलियों के शरीर पर आए गहरे काले निशान से साफ होता है कि सभी गोलियां सटाकर मारी गईं। उसके सिर में छह निशान आए हैं। सिर के अगले हिस्से में बाईं तरफ दो और दाईं तरफ एक बड़ा निशान है। सिर के पिछले हिस्से में दाईं ओर दो व बाईं ओर एक निशान है

मुन्ना बजरंगी को सोमवार को जिस वक्त बागपत जेल लाया गया, उसी वक्त जेल के गेट के बाहर मोबाइल से दो वीडियो बनाए गए

बता दें कि मुन्ना बजरंगी को सोमवार को जिस वक्त बागपत जेल लाया गया, उसी वक्त जेल के गेट के बाहर मोबाइल से दो वीडियो बनाए गए। एक वीडियो 17 और दूसरा 32 सेकंड का है। ये दोनों वीडियो वायरल हो रहे हैं।पहले वीडियो में एक गाड़ी जेल के बाहर वाले दरवाजे से अंदर जाती दिखाई दे रही है। इसमें कई पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं। दूसरे वीडियो में मुन्ना बजरंगी पुलिसकर्मियों की भीड़ के बीच दिखाया गया है।

वीडियो में जेल का दरवाजा खुलता है और मुन्ना बजरंगी अपने जानकार से एक सफेद तौलियानुमा कपड़ा लेते हुए कहता है कि डाक्टर साहब को भी तुम अपने साथ ही ले जाओ। उसके बाद वह जेल के अंदर चला जाता है। इस वीडियो में मुन्ना बजरंगी के चेहरे पर खौफ साफ दिख रहा था।

शव मिलने के बाद परिजनों ने जताई रेप के बाद हत्या की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद परिजनों ने किया हंगामा

जेल के पास एक दुकान है जो  शाम को बंद हो जाती है

बागपत जेल जंगल के आसपास जंगल  वहां कोई नहीं रहता।जेल के पास एक दुकान है जो  शाम को बंद हो जाती है। ऐसे में सवाल यह है कि मुन्ना बजरंगी जब जेल में आया तो वीडियो किसने बनाई? वीडियो छिपाकर बनाया गया है।आशंका जताई जा रही है कि यह वीडियो मुन्ना बजरंगी के साथ आए लोगों ने सुबूत के तौर पर बनायाथा।  जिसको  कोई अनहोनी होने पर उसे पेश किया जा सके।

प्रशासन ने बगैर किसी लिखित दस्तावेज के ही मुन्ना बजरंगी को जेल में रुकवाया था

जिला प्रशासन ने बगैर किसी लिखित दस्तावेज के ही मुन्ना बजरंगी को जेल में रुकवाया था। ऐसे में उन लोगों को डर था कि प्रशासन मुकर सकता है। लेकिन सुबह ही घटना हो गई। एसपी जयप्रकाश ने बताया कि पता कराया जा रहा है कि वीडियो किसने बनाया और इसके पीछे क्या कारण हैं।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

जानिए क्या है सोम प्रदोष व्रत और इसकी पूजन विधि

Aditya Mishra

ये मरीन ड्राइव नहीं… रामगढ़ताल है जनाब! जानिए बदलते गोरखपुर के बारे में

Shailendra Singh

विस्तारवादी महत्वाकांक्षाएं, चीन अभी भी एलएसी पर कई हिस्सों से पीछे नहीं हटा, अमेरिकी कमांडर का दावा

Aman Sharma