featured बिहार राज्य

बजट से निराशा हाथ लगीः उपेंद्र कुशवाहा

upandr kushvHA बजट से निराशा हाथ लगीः उपेंद्र कुशवाहा

पटना। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने नरेंद्र मोदी सरकार के अंतरिम बजट को उनका अंतिम बजट बताया और कहा है कि बजट युवा विरोधी और किसानों को गुमराह करने वाला है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बजट से बहुत मायूसी हुई है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने बताया कि पार्टी बजट को भ्रमाने वाला मानती है और उपेंद्र कुशवाहा का मानना है कि यह चुनावी जुमलेबाजी है।

upandr kushvHA बजट से निराशा हाथ लगीः उपेंद्र कुशवाहा

बता दें कि कुशवाहा ने कहा कि इस बजट में गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की कोई कोशिश नहीं की गई है। साथ ही न तो रोजगार सृजन के उपायों का कोई प्रस्ताव है और न किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए कृषि उत्पादन पर आधारित उद्योगों की स्थापना का कोई प्रावधान किया गया है। वर्तमान मोदी सरकार की यह बजट आखिरी बजट सिद्ध होगी क्योंकि इसमें देश की 95 फीसद आबादी वाले एससी, एसटी, ओबीसी,अल्पसंख्यक , शोषित, वंचित एवं गरीब लोग हैं इन लौगों के लिए कुछ भी नहीं है। मल्लिक ने बताया कि पार्टी का मानना है कि नरेंद्र मोदी सरकार का यह आखिरी जुमला साबित होगा।

atish बजट से निराशा हाथ लगीः उपेंद्र कुशवाहा  अतीश दीपंकर

Related posts

इन वीर सपूतों ने देश के नाम की थी करगिल में अपनी जान, देश ने दी भाव पूर्ण श्रद्धांजलि

Rani Naqvi

पाकिस्तान में परिचालन कर रहे लगभग सभी बैंकों के डेटा हैक, मीडिया रिपोर्ट

Rani Naqvi

लखनऊ के जाने-माने होटल में युवक ने लगाई फांसी, कई घंटों तक लटकता रहा शव

Shailendra Singh