मनोरंजन featured

शादी के बाद पति शोएब ने ऐसे मनाया पत्नि सिमर का बर्थडे, दिया स्पेशल सरप्राइज

simar शादी के बाद पति शोएब ने ऐसे मनाया पत्नि सिमर का बर्थडे, दिया स्पेशल सरप्राइज

नई दिल्ली।  टीवी सीरियल से चर्चा में रहने वाली दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपना बर्थडे मना रही हैं। बता दें कि उनके बर्थडे पर उनके पति ने उनहें काफी अच्छा सप्राइज दिया है। बता दें हाल ही में दीपिका ने एक्टर शोएब इब्राहिम के साथ शादी की थी और शादी के बाद उनका ये पहला बर्थडे है जिसे बहुत खास और स्पेशल बनाने के लिए शोएब ने काफी कोशिश की है।

शादी के बाद पति शोएब ने ऐसे मनाया पत्नि सिमर का बर्थडे
शादी के बाद पति शोएब ने ऐसे मनाया पत्नि सिमर का बर्थडे

शोएब ने खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘तो फर्स्ट बर्थडे निकाह के बाद, तुमने कहा था मुझे स्पेशल फील करवाना। मुझे नहीं पता कैसे स्पेशल फील करवाऊं। इसमें मैं बहुत कमजोर हूं, बस इतना कहना चाहता हूं कि‍तुम मुझे खुश रखती हो, हंसाती हो, थोड़ी क्रेजी हो। कभी तुम अजीब भी होती हो, लेकिन तुम्हारी एक मुस्कान मेरा दिन बना देती है।

मैं उसमें तुम्हें पूरा सपोर्ट करूंगा।

शोएब ने दीपिका के लिए ये भी लिखा-‘तुम जो भी करना चाहोगी मैं उसमें तुम्हें पूरा सपोर्ट करूंगा।’ इसके बाद इब्राहिम ने मजाक में लिखा, ‘क्योंकि अब कोई और ऑप्शन नहीं है बता दें कि दीपिका जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला है। वह मल्टीस्टारर फिल्म “पलटन” में नजर आएंगी। पूरे परिवार ने “पलटन” में दीपिका को कास्ट किए जाने का जश्न सेलिब्रेट किया।

Quality time with the #paltan family 🤗

A post shared by shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

परफेक्ट बहू का किरदार

ससुराल सिमर का सीरियल में परफेक्ट बहू का किरदार अदा करने वालीं दीपिका असल जिंदगी में भी परफेक्ट बहू हैं। उनकी पति के साथ गहरे रिश्ते की तस्वीरें इस बात का गवाह हैं। दीपिका अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बखूबी संभालती हैं। बता दें कि इस साल 22 फरवरी को दीपिका ने शोएब इब्राहिम से शादी की थी। शोएब से शादी के लिए एक्ट्रेस ने अपना धर्म बदला, जिसपर काफी बवाल भी हुआ। सोशल मीडिया पर उनके धर्म परिवर्तन को लेकर कुछ लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की थी।

ये भी पढ़ें-

गिरफ्तारी से पहले शोएब के पाकिस्तान से थे गहरे संबंध

 

Related posts

MI-SRH: मुंबई इंडियंस की जबरदस्त शुरुआत, ईशान किसन ने लगाया IPL का सबसे तेज अर्धशतक, 16 गेंदों में बनाए 50 रन

Saurabh

रेस-3 में “डेजी शाह” का हॉट अवतार-देखे लुक

mohini kushwaha

जजों की ईमानदारी पर संदेह करने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

Breaking News