Breaking News यूपी

बड़े मंगल पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अच्छी पहल

बड़े मंगल पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अच्छी पहल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने बड़े मंगल के मौके पर एक अच्छी पहल की। हनुमान सेतु पर उनके द्वारा मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि का वितरण किया गया। आमजन की मदद करके महामारी में सभी को सतर्क रहने का संदेश दिया गया।

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर कार्यक्रम

हनुमान जयंती के अवसर पर यह पूरा कार्यक्रम ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ किया जा रहा है। जिसमें आम लोगों को जरूरत की कई चीजें उपलब्ध करवाई जा रही हैं। महामारी के बीच में यह प्रयास काफी सराहनीय है। लोगों को हनुमान सेतु पर भाप की मशीन, सैनिटाइजर, मास्क जैसे जरूरी उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

इस बार भी बड़े मंगल पर नहीं होगी धूमधाम

1 जून को बड़ा मंगल का विशेष पर्व होता है। इस दिन भारी संख्या में भक्त हनुमान जी के दर्शन करने जाते हैं। इस बार महामारी के बीच लोगों को मंदिर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। बाहर से ही सभी जरूरी गाइडलाइन का पालन करते हुए दर्शन मिलेगा। बड़े मंगल पर पूजन की परंपरा काफी पुरानी है। लखनऊ में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, हनुमान सेतु, लेटे हुए हनुमान मंदिर, वरदानी हनुमान मंदिर जैसे कई मंदिरों पर भक्तों भारी संख्या में एकत्रित होते हैं। लेकिन इस बार कोरोना के चलते यह संभव नहीं हो पाया।

लखनऊ में सामान्य दिनों पर बड़े मंगल के दिन काफी धूमधाम से हनुमान जी की पूजा की जाती थी। कई जगहों पर भंडारे का आयोजन होता था, जहां भक्त प्रसाद ग्रहण करते थे। लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस प्रथा पर अंकुश लगा हुआ है।

Related posts

पति के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने की दशा में दी आत्मदाह की चेतावनी

Breaking News

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर में किया महादेव का रुद्राभिषेक 

Shailendra Singh

इस अभिनेत्री की फ्लाइट में हंगामा करने वाले पत्रकारों पर हुई कार्रवाई, इतने दिन का लगा बैन

Trinath Mishra