Breaking News featured देश

EC को घूस देने के आरोप में शशिकला के भतीजे दिनाकरन गिरफ्तार

dinakaran 1 1 EC को घूस देने के आरोप में शशिकला के भतीजे दिनाकरन गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एआईएडीएमके के उपमहासचिव टीटीवी दिनाकरन को दो पत्ती चुनाव चिह्न मामले में, इलेक्शन कमीशन को घूस देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उनके करीबी दोस्त मल्लिकार्जुन को भी हिरासत में ले लिया है।

dinakaran 1 1 EC को घूस देने के आरोप में शशिकला के भतीजे दिनाकरन गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक दिनाकरन से चार दिन लगातार पूछताछ करने के बाद दिल्ली पुलिस ने ये गिरफ्तारी की। सूत्रों की मानें तो इस पूछताछ के दौरान दिनाकरन के बिचौलिए सुकेश चंद्रशेखर से मुलाकात की बात कबूल कर ली है हालांकि उसने ये भी कहा है उसने उसे पैसा नहीं दिए है। वहीं इस मामले में पुलिस सुकेश को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और दिनाकरन के खिलाफ 17 अप्रैल को ही एफआईआर दाखिल कर चुकी थी।

बता दें कि दिल्ली पुलिस के इंटर स्टेट सेल के अनुसार दिनाकरन ने सुकेश नाम के व्यक्ति को 50 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी, जिसके बदले चुनाव चिह्न को चुनाव आयोग से शशिकला गुट के पक्ष में फैसला दिलाने के लिए मदद करेगा। इसमें से 10 करोड़ हवाला के माध्यम से कोच्चि से चेन्नई लाकर दिया गया। पुलिस ने जब सुकेश को दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया, तो उसके पास से 1.33 करोड़ रुपये पाए गए।

Shipra EC को घूस देने के आरोप में शशिकला के भतीजे दिनाकरन गिरफ्तार (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

कर्नाटक चुनाव 2018: 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी बीजेपी, पर बहुमत से 8 सीट दूर

rituraj

Boeing 737 Plane catches Fire: बोइंग- 737 विमान से पक्षी टकरा जाने से लगी आग, देखें VIDEO

Rahul

भराला को बड़ा बयान कहा अब कश्मीर में बसाए जाएंगे कश्मीरी पंडित

Breaking News