featured देश राज्य

दिग्विजय बेटे जयवर्द्धन को दिलवाना चाहते थे वित्त लेकिन कुछ वरिष्ठ नेता इस पर राजी नहीं

harshvardhan दिग्विजय बेटे जयवर्द्धन को दिलवाना चाहते थे वित्त लेकिन कुछ वरिष्ठ नेता इस पर राजी नहीं

नई दिल्ली। दिग्विजय बेटे जयवर्द्धन को वित्त दिलवाना चाहते थे, लेकिन कुछ वरिष्ठ नेता इस पर राजी नहीं थे। उनका मानना था कि यदि वित्त जैसा विभाग जयवर्द्धन को मिलेता तो पर्दे के पीछे दिग्विजय ही होंगे और उनके बेटे का कद कई वरिष्ठ नेताओं से ज्यादा बढ़ सकता है। मामला राहुल गांधी के पास पहुंचा। उन्होंने अहमद पटेल को इसे सुलझाने को कहा। पटेल व अन्य वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद जयवर्द्धन को नगरीय विकास एवं आवास विभाग देने पर सहमति बन गई।

harshvardhan दिग्विजय बेटे जयवर्द्धन को दिलवाना चाहते थे वित्त लेकिन कुछ वरिष्ठ नेता इस पर राजी नहीं

 

बता दें कि यह विभाग पहले तरुण भनोट को दिया जाना था। जयवर्द्धन से वित्त विभाग हटने पर यह कमलनाथ के करीबी भनोट के पास आ गया। यानी वित्त की कमान मुख्यमंत्री के पास ही होगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपने समर्थकों को वजनदार विभाग दिलवाने के लिए पटेल से तीन बार मिले।

Related posts

कनाडा में गर्मी ने मचाया कोहराम,लू लगने से अब तक 17 लोगों की हुई मौत

rituraj

इलेक्ट्रिक बसें करेंगी 7 जिलों को प्रदूषण मुक्त, आखिर कैसे होगा बदलाव

Aditya Mishra

#Metoo पर अब शाहरूख खान की इस को-एक्ट्रेस ने किया चौकाने वाला खुलासा

Rani Naqvi