featured Breaking News देश

राजा से रंक बने दिग्गी राजा, बीपीएल सूची में परिवार का नाम !

digvijay Singh राजा से रंक बने दिग्गी राजा, बीपीएल सूची में परिवार का नाम !

भोपाल। कांग्रेस महासचिव और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके परिवार का नाम गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवारों की सूची में है। यह खुलासा केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को गैस सिलेडर दिए जाने के लिए भेजी गई सर्वेक्षण सूची से हुआ है। यह सूची संबंधित गैस वितरक को भेजी गई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने हालांकि इसे साजिश करार दिया है।

Digvijay

दिग्विजय का परिवार गुना जिले के राघौगढ़ का निवासी है। यहां के गैस संचालक को गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की जो सूची भेजी गई है, उसमें दिग्विजय और उनके परिवार के सदस्यों के नाम हैं। इसमें उनके बेटे विधायक जयवर्धन सिंह का नाम भी शामिल है। दिग्विजय सिंह ने शनिवार को ट्वीट और एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने गरीबों को गैस कनेक्शन देने के लिए भारत सरकार की उज्ज्वला योजना में अपना और अपने परिवार का नाम शामिल किए जाने पर आपत्ति की है।

सिंह ने इसे एक साजिश बताते हुए कहा कि सरकार उन्हें कभी झूठे मुकदमे में फंसा रही है तो कभी अलग-अलग तरीके से बदनाम करने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की सूची में नाम उनका नाम जोड़ना भी इसी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा कि वह और उनके परिवार के सदस्य आयकरदाता हैं। उन्होंने न तो कभी बीपीएल सूची में नाम जोड़ने के लिए कोई अर्जी दी है और न ही बीपीएल परिवारों के लिए चल रही योजनाओं का कभी कोई लाभ लिया है।

दिग्विजय ने कहा, “मेरे खिलाफ इस तरह की साजिश के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुझसे माफी मांगना चाहिए।”

Related posts

Remove Dark Circle: डार्क सर्कल से बिगड़ रही है चेहरे की रंगत, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Neetu Rajbhar

जेलेंस्की ने किया ऐलान यूक्रेन को नहीं चाहिए NATO की सदस्यता, दो क्षेत्रों पर समझौते के संकेत

Rahul

अजमेर के ब्यावर के निलंबित डीएसपी का एक और अश्लील वीडियो वायरल, उदयपुर से गिरफ्तार

Rani Naqvi