UP: संपत्ति का ब्योरा न देने पर IASअफसरों की बढ़ेंगी मुश्किलें, नहीं होगा प्रमोशन
Posted On January 13, 2021 12:13 pm
0

लखनऊ। IAS अफसरों के प्रमोशन में मुश्किलें बढ़ेगीं। अब संपत्ति का ब्योरा न देने पर तरक्की में दिक्कत होगी। दरअसल सरकार आईपीआर को प्रमोशन से जोड़ने पर विचार कर रही है। आपको बता दें यूपी के 100 से ज्यादा अफसर केंद्र को संपत्ति का ब्योरा नहीं दे रहे। 78 आईएस अफसरों ने 2018 में संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया था। 68 अफसरो ने 2019 में अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया था। इतना ही नहीं कई IAS अफसरों ने दोनों ही साल संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया।
आपको बतादें कि बाबुओं के प्रमोशन में गड़बड़ी की जांच शुरु हो गई है। दरअसल यह मामला बाल विकाश पुष्टाहार निदेशालय में प्रमोशन का है। यहां बिना पद के ही प्रमोशन करने का मामला सामने आया है अब शासन ने दोबारो जांच के आदेश दिए हैं। इस पूरे मामले की जांच महिला कल्याण विभाग के विशेष सचिव कर रहे हैं।
- Advertisement -
Trending Now
Pradosh Vrat 2021: प्रदोष व्रत आज! जानें लाभ, शुभ मुहूर्त और व्रत के नियम
January 26, 2021 3:44 pm
लालू के रिहाई के लिए तेज प्रताप के लिखा 'आजादी पत्र', गलत लिखा पिता का नाम
January 26, 2021 1:02 pm