Breaking News featured भारत खबर विशेष

डीज़ल चोर गैंग पुलिस द्वारा गिरफ्तार ,डीज़ल से भरे 40 टैंक बरामद

deezal डीज़ल चोर गैंग पुलिस द्वारा गिरफ्तार ,डीज़ल से भरे 40 टैंक बरामद

उस्मानाबाद – जहाँ एक ओर डीज़ल की बढ़ती कीमत ने आम जनता को परेशान कर रखा है। वही कुछ लोग इसकी चोरी से मुनाफा कमा रहे है। जी हा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो डीज़ल की चोरी में काफी सालो से लिप्त था। थोड़ा बहुत नहीं, बल्कि अब तक ये गिरोह अब तक करोड़ों रुपए का डीज़ल चोरी कर चुका है।

मामले पर क्या बोले पाटिल –
बता दे कि ये गिरोह महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के कन्नड में पकड़ा गया है। जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोक्षदा पाटिल ने बताया कि जिले में चिकलथाना पुलिस थाना में 16 फरवरी को दर्ज शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गयी। शिकायत में चितेगांव में एक पेट्रोल पंप से 3,480 लीटर डीजल की चोरी की बात कही गयी है। एसपी ने बताया कि स्थानीय अपराध शाखा को यह सूचना मिली थी कि मामले में महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले से एक गिरोह शामिल है। पाटिल ने बताया गिरोह के सदस्य रात में विभिन्न पेट्रोल पंपों पर रुकते थे और हैंडपंप की मदद से भूमिगत टैंकों से डीजल चुराते थे। निजी इस्तेमाल के लिए रखने के बाद यह गिरोह शेष डीजल अन्य ट्रक ड्राइवरों को सस्ती दर में बेच देते थे।

सूचना के आधार पर बिछाया था जाल –
सूचना के आधार पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कन्नड़ के शिवराई इलाके में जांच चौकी बनायी थी। एसपी ने बताया कि गुजरात से आने वाले वाहनों की जांच के दौरान ऐसे तीन ट्रक पकड़े गये तथा डीजल से भरे 40 कंटेनर जब्त किये गये। ट्रक में मौजूद 12 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि कन्नड़ में पकड़े गये ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि जाल्टा फाटा में पेट्रोल पंप से डीजल खरीदने के लिए ऐसा ही एक अन्य वाहन खड़ा है जिसके बाद उस वाहन को भी जब्त कर लिया गया तथा दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने चितेगांव में पेट्रोल पंप से डीजल चोरी की थी। आरोपी उस्मानाबाद जिले के रहने वाले है और वे पिछले पांच साल से डीजल चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है।

Related posts

निर्मला सीतारमण का तीसरा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस और तीसरी किस्त पूरी तरह किसान केंद्रित, जाने क्या दिया

Rani Naqvi

धरती के भगवान का कारनामा: टूटे हाथ के बजाय लगाया सही हाथ में प्लास्टर

bharatkhabar

कोच्चि-मेंगलुरु गैस पाइपलाइन का उद्घाटन, पीएम मादी ने एक-एक कर गिनाए फायदे

Aman Sharma