Breaking News featured देश राज्य

दो चरणों के चुनाव के बाद दीदी की नीदें उड़ गईं, अब जनता तीसरे चरण में भी देगी जवाब

narendra modi in meerut दो चरणों के चुनाव के बाद दीदी की नीदें उड़ गईं, अब जनता तीसरे चरण में भी देगी जवाब

एजेंसी, नई दिल्ली। तीसरे चरण का चुनाव सिर पर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव प्रचार जारी है। आज यानी शनिवार को पीएम मोदी, पश्चिम बंगाल के बुनियादपुर पहुंचे। यहां रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि इस बार पश्चिम बंगाल में कुछ बड़ा हो रहा है। जनता के साथ गुंडागर्दी करने का नतीजा 23 मई को सामना आ जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल के लोगों ने स्पीड ब्रेकर दीदी को समझाने की ठान ली है कि जनता के साथ गुंडागर्दी करने का, उनके पैसे लूटने का और उनका विकास रोकने का नतीजा क्या होता है। बंगाल में पहले और दूसरे चरण में मतदान की जो रिपोर्ट आई हैं, उसने स्पीड ब्रेकर दीदी की नींद उड़ गई है। इसी बौखलाहट में किस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं, वो भी देश देख रहा है। पुरुलिया में हमारे एक और कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है।
ममता सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले गरीबों के पसीने की कमाई नारदा, सारदा और रोज़वैली ने लूट ली और फिर दीदी ने घोटालेबाज़ों को ही सांसद और मंत्री बना दिया। इतना ही नहीं भ्रष्टाचारियों के लिए तो वो धरने तक पर बैठ गईं। दीदी अपनी पार्टी में जगाई-मथाई की भर्ती कर रही हैं, लेकिन जिन युवाओं ने एग्जाम पास किया है, उनको नौकरी नहीं देतीं। इनके पास गुंडों को देने के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों को DA देने के लिए पैसे नहीं हैं।
बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारे वीर सपूतों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को साफ किया, तब दीदी उन लोगों में से थीं, जिन्होंने इसका सबूत मांगा। अरे दीदी, सबूत ही खोजने हैं तो चिटफंड के घोटालेबाज़ों के सबूत खोजो। मां भारती में आस्था रखने वाले जो लोग बंटवारे के कारण दूसरे देशों में चले गए थे, आज जब वहां उनके साथ उनकी आस्था की वजह से अत्याचार हो रहा है तो वो कहां जाएंगे? उन्हें नर्क की जिंदगी से निकालना हर हिंदुस्तानी और हर सरकार का कर्तव्य है।
अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसानों के खाते में सीधी मदद देने की योजना बनाई है, लेकिन यहां की सरकार ने लाभार्थियों की लिस्ट ही नहीं भेजी। क्योंकि इसमें टोलाबाजी का कोई स्कोप नहीं है, ये सीधा आपके बैंक खाते में जमा होने हैं।

Related posts

अफगानिस्तान के ये 3 जिले अभी भी तालिबान की पहुंच से दूर, एक जिले ने दिया करारा जवाब

Rani Naqvi

15th August: Tokyo Olympics में गए भारतीय खिलाड़ियों को लाल किले पर आमंत्रित करेंगे पीएम मोदी

pratiyush chaubey

राज्यसभा में पहली बार बोले शाह, कहा- देश की जनता ने कांग्रेस को नकारा

Breaking News