धर्म

Ganesh Chaturthi 2021: हर मनोकमाना होगी, 10 दिनों तक करें ये उपाय

1567071946 ganesh ji Ganesh Chaturthi 2021: हर मनोकमाना होगी, 10 दिनों तक करें ये उपाय

भगवान गणेश को सुख, समृद्धि और कष्टों को हरने वाले भगवान कहा जाता है। इनके आर्शीवाद से जीवनमें हमेशा खुशहाली बनीं रहती है।

ganesh ji 1 Ganesh Chaturthi 2021: हर मनोकमाना होगी, 10 दिनों तक करें ये उपाय

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि गणेश उस्सव को दौरान आपको कौन से उपाय करने चाहिये ताकि गणेश जी का आर्शीवाद आप पर बना रहे।

अगर बार- बार आपको घर या व्‍यापार में परेशानी आ रही है तो गणेशोत्‍सव के दौरान घर में गणेश यंत्र की स्थापना करें। ऐसा करने से बुरी शक्तियों से रक्षा होती है।

यदि आपकी  तरक्‍की नहीं हो रही है, 10 दिन तक हाथी को हरा चारा खिलायें, साथ ही गणेश मंदिर में जाकर भगवान से प्रार्थना करें की आपकी परेशानियां दूर हो जायें।

10 दिनों तक सुबह जल्‍दी उठकर नहायें, और गणपति को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगायें इसके बाद इस भोग को गाय को खिला दें।  इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

अगर आप भी प्रमोशन करवाना चाहते हैं तो गणेश चतुर्थी पर अपने घर में पीले रंग की गणेश प्रतिमा स्थापित करें। साथ ही हल्‍दी की 5 गाठें गणेश जी को अर्पित करें। और श्री गणाधिपतये नम: मंत्र का उच्चारण करें।  विवाह में देरी हो रही हो तो गणेश चतुर्थी पर भगवान से  विवाह जल्‍दी कराने की प्रार्थना करते हुए मालपुए का भोग लगायें।

 

Related posts

रक्षा बंधन के दिन ऐसे सजाएं, भाईयों के लिए स्पेशल थाली

mohini kushwaha

बुधवार को भगवान गणेश बनाएंगे सारे बिगड़े काम

shipra saxena

Aaj Ka Panchang: 07 अगस्त 2022 का पंचांग, जानें आज की तिथि और राहुकाल

Nitin Gupta