Breaking News खेल

दादा के कारण धोनी बेहतरीन खिलाड़ियों में हुए शामिल : सहवाग

24Virendra Sehwag दादा के कारण धोनी बेहतरीन खिलाड़ियों में हुए शामिल : सहवाग

नई दिल्ली। अपने बयानों के चलते हमेशा चर्चा में रहने वाले पूर्व भारतीय खिलाडी विरेंद्र सहवाग ने धोनी के करियर को लेकर एक अहम बयान दिया है। सहवाग ने कहा कि आज धोनी जो कुछ भी है वो सब दादा यानी की सौरव गांगुली की बदौलत है। उन्होंने कहा कि अगर सौरव गांगुली नहीं होते तो महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं होते। मुल्तान के सुल्तान ने कहा कि आज अगर धोनी सर्वक्षेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल है तो उसके पीछे दादा का हाथ है।

सहवाग ने पुराने समय की एक बात को याद करते हुए बताया कि जब धोनी टीम में शामिल हुए थे उस समय हम बल्लेबाजी ऑर्डर में एक्सपेरिमेंट करते थे कि अगर कोई सलामी जोड़ी बेहतर प्रदर्शन करती थी तो दादा तीसरे नंबर पर खेलने मैदान में उतरते थे, वहीं अगर पार्टनरशिप होती थी तो इरफान और धोनी जैसे हिटर्स को मैदान में उतारा जाता था। लेकिन गांगुली ने फैसला लिया की वे अपनी जगह तीसरे नंबर पर धोनी को उतारेंगे। 24Virendra Sehwag दादा के कारण धोनी बेहतरीन खिलाड़ियों में हुए शामिल : सहवाग

उन्होंने कहा कि दादा हमेशा नए खिलाड़ियों को मौका देते थे, और अगर वो उस समय धोनी को तीसरे नंबर पर नहीं भेजते तो आज धोनी दुनिया के बड़े खिलाड़ियों में शामिल नहीं होते। हालांकि भले ही दादा ने धोनी को एक मौका दिया हो, लेकिन धोनी ने भी इस मौके का जमकर फायदा उठाया और वे बन गए विश्व के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सहवाग के सनसनीखेज बयान के बाद  सौरव गांगुली और उनके बीच सोशल मीडिया पर ‘जंग’ छिड़ गई थी।  सहवाग ने कहा था कि बोर्ड में ‘सेटिंग’ की कमी के कारण वे टीम के मुख्य कोच नहीं बन सके।  बता दें कि सौरव, सचिन और वीवीएस लक्ष्मण वाली सलाहकार समिति ने ही रवि शास्त्री को भारतीय कोच के पद के लिए चुना था।

Related posts

गोरखपुर- चेकिंग के दौरान इनोवा गाड़ी से 1 लाख 14 हजार की बरामदगी

piyush shukla

Breaking News

वाण्जिय मंडल में शामिल होने लंदन पहुंची ममता, गुरुदेव का घर खरीदने की जताई इच्छा

Breaking News