खेल

भारत की पहली पारी 332 रन पर समाप्त, 32 रन की बढ़त

spo 5 भारत की पहली पारी 332 रन पर समाप्त, 32 रन की बढ़त

धर्मशाला। धर्मशाला में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच से ठीक पहले भारत की पहली पारी 332 रनों पर समाप्त हुई। इस तरह भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 32 रनों की बढ़त मिल गई है। भारत ने आखिरी चार विकट महज 15 रन के अंदर गंवा दिए।
रविंद्र जडेजा के रूप में ऑस्ट्रेलिया को आज दिन का पहला विकेट मिला। जडेजा ने सर्वाधिक 63 रन बनाए।

 

spo 5 भारत की पहली पारी 332 रन पर समाप्त, 32 रन की बढ़त

कमिंश ने जडेजा का क्लीन ब अपना शिकार बनाया। आउट होने से पहले उन्होंने शाहा के साथ 96 रनों की साझेदारी की। इसके बाद एक के ाद एक विकेट गिरने शुरू हो गए और अगले बल्लेबाज बी. कुमार बिना खाता खोले ही पवेलियन को लौट गए। शाहा ने अपनी पारी में 31 रन बनाए।

लंच खत्म होने से महज कुछ मिनट पहले पूरी टीम 332 रनों पर ढेर हो गई। कुलदीप यादव आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हएु। ऑस्ट्रेलिया स्पिनर एन. लियॉन की गेंद पर कमिंस ने कैच पकड़कर कुलदीप यादव को पवेलियन की राह दिखाई। लियॉन ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए।
बतादें कि धौलाधार की पहाड़ियों के बीच बसे धर्मशाला में पहली बार अंतरराष्ट्रीय टैस्ट मैच खेला जा रहा है। टैस्ट सीरिज का यह निर्णायक मैच है। दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं, जबकि एक मैच ड्रा रहा है।

 

Related posts

वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से हटे ग्रैंडहाम

Rani Naqvi

पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों पर दर्ज होगा देशद्रोह का मामला, सात लोग गिरफ्तार

Rani Naqvi

डोपिंग घोटलों से घिरा 31वां ओलम्पिक खेल आगाज को तैयार

bharatkhabar