featured धर्म

28 मार्च 2022 का पंचांग: सोमवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Aaj Ka Panchang

आज 28 मार्च सोमवार का दिन है। चैत्र की कृष्ण पक्ष एकादशी 04:15 PM तक उसके बाद द्वादशी तक है। सूर्य मीन राशि पर योग-साध्य, करण- बालव और कौलव चैत्र मास है, आज का दिन बहुत ही शुभ फलदायक है। देखिए आज का पंचांग…

आज 28 मार्च का पंचांग

  • हिन्दू मास एवं वर्ष
  • शक सम्वत- 1943 प्लव
  • विक्रम सम्वत- 2078

आज की तिथि

  • तिथि-एकादशी 04:15 PM तक उसके बाद द्वादशी
  • नक्षत्र-श्रवण 12:24 PM तक उसके बाद धनिष्ठा
  • करण-बालव और कौलव
  • पक्ष- कृष्ण पक्ष
  • योग-साध्य
  • वार-सोमवार
  • राहु काल-07:58 AM से 09:29 AM तक

सूर्योदय- सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय-6:27 AM
  • सूर्यास्त-6:36 PM

चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

  • चन्द्रोदय-3:51 AM
  • चन्द्रास्त-2:59 PM

आज का शुभ मुहूर्त

  • अभिजीत मुहूर्त-12:07 PM से 12:56 PM
  • अमृत काल-01:28 AM से 03:01 AM
  • ब्रह्म मुहूर्त-04:55 AM से 05:43 AM

Related posts

पोंगल के अवसर पर तमिलनाडु पहुंचेंगे राहुल गांधी, जल्लीकट्टू कार्यक्रम में करेंगे शिरक्त

Aman Sharma

मुंबई हादसा: शिवसेना ने कहा- रेलवे के खिलाफ दर्ज हो नरसंहार का मुकदमा

Pradeep sharma

सीएम योगी ने प्रदेश की जनता को दी होली की बधाई, कहा- कोरोना को लेकर रहें सावधान

Aditya Mishra