featured धर्म

आज से वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा शुरू, कर सकेंगे दर्शन

वैष्णो देवी

दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा आज से शुरू कर दी गई है। कोरोना काल के चलते इस यात्रा को 5 महीने से बंद किया गया था थी। इस यात्रा के लिए अभी सिर्फ 2000 लोगों को दर्शन की अनुमति दी गयी है। एक दिन में 2000 लोगों को ही दर्शन करने को मिल सकता है। इस मंदिर यात्रा में 1,900 यात्री जम्मू-कश्मीर के दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा बाहरी क्षेत्र के केवल 100 यात्री दर्शन कर सकेंगे। इस यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकेगा। इस यात्रा में ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही एंट्री मिलेगी। इसके बाद हालात की समीक्षा की जाएगी और उसी के अनुसार फैसले किए जाएंगे।

इन नियमों का करना होगा पालन

यात्रा रजिस्ट्रेशन विंडो पर भीड़ एकत्रित होने से रोकने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही लोगों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी। यात्रियों के लिए अपने मोबाइल फोन में ‘आरोग्य सेतु ऐप’ डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। जिससे किसी भी प्रकार से मरीज का पता लगया जा सके। इस दौरान चेहरे पर मास्क या कवर अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का भी किया पालन जायेगा। इसके अलावा बाहर सारी सावधानियां बरती जाएँगी।

वैष्णो देवी के लिए इन रास्तों का होगा इस्तेमाल

10 साल से कम आयु के बच्चों की एंट्री पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाया गया है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं और बीमार लोगों की एंट्री नहीं की जा सकती है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए आयु 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। क्योकि 60 साल से अधिक आयु के लोगों की एंट्री पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाया गया है। हालात सामान्य होने के बाद इस परामर्श की समीक्षा की जाएगी और इस पर आगे फैसला लिया जायेगा। कटरा से भवन जाने के लिए बाणगंगा, अर्धकुंवारी और सांझीछत के पारम्परिक मार्गों का इस्तेमाल किया जाएगा और भवन से आने के लिए हिमकोटि मार्ग-ताराकोट मार्ग का इस्तेमाल किया जाएगा।

यात्रा के दौरान बरती जाएंगी ये सावधानियां

जम्मू-कश्मीर के बाहर के यात्रियों और केंद्रशासित प्रदेश के रेड जोन वाले जिलों से आने वाले यात्रियों के कोविड-19 से संक्रमित नहीं होने संबंधी रिपोर्ट की हेलीपैड और दर्शनी ड्योढ़ी पर यात्रा प्रवेश बिंदुओं पर जांच की जाएगी। जिन यात्रियों के पास कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट होगी। उन्हें ही भवन की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी। पिट्ठुओं, पालकियों और खच्चरों को शुरुआत में मार्ग पर चलने पर अनुमति नहीं होगी. यात्रियों की सुविधा के लिए बैटरी चालित वाहनों, रोपवे और हेलीकॉप्टर सेवाओं जैसी सभी पूरक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

Related posts

इमरान खान के शपथ ग्रहण में पहुंचे कांग्रेस नेता सिद्धू, सेना प्रमुख को लगाया गले

mahesh yadav

किसी ने स्मार्टफोन के लिए कुछ नहीं कियाः अखिलेश यादव

kumari ashu

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

Saurabh