Uncategorized

धर्मशाला टेस्ट: भारत सीरीज जीत से महज 87 रन दूर

cri धर्मशाला टेस्ट: भारत सीरीज जीत से महज 87 रन दूर

धर्मशाला। धर्मशाला में खेले जा रहे भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरी आस्ट्रेलिया की टीम के पूरी तरह लडख़ड़ाने के बाद दूसरी पारी में 137 रनों में ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजों की तिकड़ी उमेश यादव, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट लेकर आस्ट्रेलिया बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। चाय के बाद टीम इंडिया ने पांच विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को 137 पर ऑलआउट कर दिया।

cri धर्मशाला टेस्ट: भारत सीरीज जीत से महज 87 रन दूर

आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के आधार पर 105 रनों की लीड के बाद भारत को जीत के लिए 106 रनों की जरूरत है। तीसरे दिन के तीसरे सत्र में आस्ट्रेलिया के ऑलआउट हो जाने के बाद 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बिना नुकसान 6 ओवर के बाद 19 रन बना लिए हैं।  ओपनर के.एल. राहुल ने 18 गेंदों में 13 रन और मुरली विजय ने 18 गंदों में 6 रन बना लिए हैं। राहुल ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस के पहले ही ओवर में शानदार तीन चौके जड़े। इससे पूर्व सुबह तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया 332 रनों पर ऑलआउट हो गई। लंच तक चली बल्लेबाजी में भारत ने पहली पारी में आस्ट्रेलिया पर 32 रनों की बढ़त बना ली है।

पिछले कल के 248 के स्कोर से आग खेलते हुए भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने शानदार 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 95 गेंदों में सबसे अधिक 63 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर रिद्धीमान साहा 31 जबकि भुवनेश्वर कुमार बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कुलदीप यादव 7 रन बनाकर आउट हो गए जबकि उमेश यादव 2 रन पर नाबाद रहे। गेंदबाजी में आस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नैथन लॉयन ने इस सीरिज में दूसरी बार 5 विकेट लिए। इसके अलावा तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 3 जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलबुड और स्पिनर ओकीफ को 1-1 विकेट मिला।

इसके बाद तीसरे दिन लंच के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी आस्टे्रलिया की टीम को तीसरे ही ओवर में डेविड वार्नर के रूप में पहला झटका लगा। आस्ट्रेलिया का पहला विकेट 10 रन पर उड़ा। वार्नर 5 गेंदों में 6 रन बनाकर उमेश यादव के शिकार बने। पहली पारी के आधार पर 18 रनों से पीछे चल रही आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी के लिए आए हैं। आस्ट्रेलिया की टीम को 8वें ओवर में कप्तान स्टीव स्मिथ के रूप में दूसरा झटका लगा। स्टीव ने 15 गेंदों में 17 रन बनाए। स्टीव भुवनेश्वर का शिकार बने। 31 रन पर दो विकेट के बाद उसी स्कोर पर तीसरा विकेट ओपनर मैट रेनशॉ के रूप में गिरा। उन्हें उमेश यादव ने आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया।

लंच के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी आस्ट्रेलिया की टीम लडख़ड़ा गई और चाय तक उसके 5 महत्वपूर्ण विकेट गिर गए। चाय से ठीक पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 92 के स्कोर पर पांच विकेट झटके। चाय तक 92 के स्कोर के बाद आस्ट्रेलिया ने 60 रन की लीड बना ली थी।  लंच के बाद गिरी पांच विकेटों में उमेश यादव ने दो जबकि भुवनेश्वर, जडेजा और रवि चंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया। आस्ट्रेलिया की ओर से ग्लैन मैक्सवेल ने सबसे अधिक 45 रन बनाए। उन्हें अश्विन ने आउट किया। इसके अलावा मैथ्यू वेड ने 25, पैट कमिंस ने 12, पीटर हैंडसकोंब ने 18, कप्तान स्टीव स्मिथ ने 17, ओपनर डेविड वार्नर 6, मैट रेनशॉ 8 और शॉन मार्श 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
भारत की ओर से उमेश यादव, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट लिए। जबकि भुवनेश्वर कुमार को 1 विकेट मिला। अपने डैब्यू टेस्ट में पहली पारी में चार विकेट लेने वाले चाईनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को कोई विकेट नही मिला। उन्होंने पांच ओवर दिए जिसमें 23 रन पड़े।

Related posts

करीना कपूर को अग आपे आंटी कहा तो मिलेगा ये जवाब

bharatkhabar

ब्रिटेन में ए.आर. रहमान का लाइव कार्यक्रम

bharatkhabar

एंजेलीना जोली की तरह दिखने में लड़की ने बिगाड़ ली अपनी शक्ल

Vijay Shrer