featured धर्म

जानिए पूजा में आसन से जुड़ी ये ख़ास बातें जिनका आपको रखना चाहिये ध्यान

puja path जानिए पूजा में आसन से जुड़ी ये ख़ास बातें जिनका आपको रखना चाहिये ध्यान

हिंदु धर्म में पूजा पाठ के कई नियम बनाये गये हैं। अलग-अलग देवी- देवता की पूजा अर्चना के लिए भी अलग- अलग मंत्र जाप, फल, फूल और प्रसाद चढाया जात है।

आपको बता दें कि शास्त्रों में इन सभी चीजों की खास अहमियत बताई गई है। कई लोग  जमीन पर बैठकर  ही पूजा कर लेते हैं। लेकिन आपको ऐसा करने से बचना चाहिये,  धार्मिक दृष्टि से दाखा जाये तो इसे सही नहीं माना जाता है। हम सभी को पूजा पाठ आसान पर ही बैठकर करना चाहिए।

इसके अलावा  पूजा करते समय कंबल या फिर ऊनी आसन बिछाकर ही पूजा करें, जो कि काफी अच्छा माना गया है। चलिये जान लेते हैं कि आपको पूजा करते समय आसान का इस्तेमाल करते समय किन- किन बातों का ध्यान रखना चाहिये।

आसान का इस्तेमाल करने के नियम 

  1. आपको बता दें कि लाल रंग के आसन पर हनुमान जी और माता दुर्गा की पूजा की जाती है। इसलिये जब भी आप मां दुर्गा या हनुमानजा की पूजा करें तो लाल रंग के आसन पर ही करें।

2.  वहीं मंत्र सिद्धी के लिए कुश का बना हुआ आसन अच्छा माना जाता है। लेकिन श्राद्ध करते समय भूलकर भी  कुश के आसन का इस्तेमाल ना करें।

3. साथ ही कभी भी पूजा करते समय किसी दूसरे के आसन को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
पूजा के बाद आसन को इधर-उधर नही  छोड़ना चाहिये।

4. इसके अलावा पूजा के आसन को हमेशा साफ- सुथरा रखें ।
5. पूजा करने के बाद जमीन पर पहले जल की कुछ बूंदे छिड़के, उसके बाद ही आसन को उठायें।

Related posts

कोविड काल में आकस्मिक सेवाओं के लिए परिवहन निगम को मिलेंगे 350 करोड़ रुपए

Rahul

Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की कृपा से चमकेगी किस्मत, अपनाएं ये उपाय

Neetu Rajbhar

फिल्मी स्टाइल में हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी और फिर रिहाई

shipra saxena