धर्म भारत खबर विशेष

जान लें घर के मंदिर में हर रोज पूजा करने के ये निमय. जीवन में आयेगी खुशहाली

pooja path जान लें घर के मंदिर में हर रोज पूजा करने के ये निमय. जीवन में आयेगी खुशहाली

पूजा पाठ का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व होता है, लेकिन कई बार हमें पता नहीं होता कि किस तरह हमें पूजा करनी चाहिये, और इस वजह से हमारी पूजा का पूरा फल हमें नहीं मिल पाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि घर के मंदिर में पूजा करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिये।

Worship Tips How To Pray God Puja Path Ke Niyam In Hindi - पूजा-पाठ के नियम: पूजा करते समय इन नियमों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज - Amar Ujala Hindi News

ताकि हम पर और हमारे परिवार पर भगवान की कृपा हमेशा बनीं रहें।  भगवान की पूजा करते समय ध्यान रखें कि आप साफ कपड़े ही पहनें साथ ही आपका मन शांत होना चाहिये, और आपका ध्यान भगवान की तरफ ही होना चाहिये, इधर- उधर की बातें पूजा करते समय ना सोचें। यदि आप स्वस्थ महसूस नहीं कर रहें हैं तो उस दिन पूजा ना करें।

इसके अलावा पूजा करने का एक समय बनायें और हर रोज उसी समय पूजा करें। जिससे आपके जीवन में खुशहाली आये और भगवान आपकी पूजा का फल दें। आसन बिछाकर बैठें, जमीन पर बिना आसन बिछाये ना बैठें। साथ ही अगर आप पूजा में ऊनी आसन का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके लिये और भी अच्छा रहेगा।

साथ ही ध्यान रखें कि पूर्व दिशा की ओर आप मुंह करके पूजा करें। साथ ही साफ- सुथरे बर्तनों का ही पूजा में प्रयोग करें, दिये के नीचे एक चावल की ढ़ेरी बनायें, और पांच देवताओं की हर रोज पूजा जरुर करें।

जैस- सूर्य देव, श्री गणेश, देवी दुर्गा, भगवान शंकर और भगवान विष्‍णु हैं, पूजा के बाद अपने आसन के नीचे 2 बूंद जल डालकर उसे अपने माथे से लगायें और फिर उस जगह से उठें।  .क्योंकि कहा जाता है कि अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी पूजा का फल इंद्रदेव ले लेते हैं। साथ ही घर में सुबह और  की शाम को आरती जरूर करें।

भगवान के सामने 7 बार आरती घुमायें और अच्छे जीवन की कामना करें। अगर आप इन नियमों को पूजा करते समय अपनाते हैं तो आपके जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी।

 

Related posts

रायपुर में कांग्रेसी मेयर का रास्ता साफ, सीएम बोले इन तीन मापदण्डों पर खरा उतरने वाले को मिलेगी कुर्सी

Trinath Mishra

पेशी के दौरान फरार हुआ बदन सिंह बद्दो पुलिस की गिरफ्त से दूर, पकड़ने के लिए हो रही कुख्यात के घरों की कुर्की

Trinath Mishra

Aaj Ka Panchang: जानिए 10 अगस्त 2022 का पंचांग, तिथि और राहुकाल का समय

Nitin Gupta