धर्म भारत खबर विशेष

हुनमान जी की पूजा करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां

Hanuman Ji

कहते हैं कि भगवान हुनमान कलयुग में भी पृथ्वी पर है,आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हनुमान जी की पूजा करते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिये, क्येंकि संकट मोचन का नाम लेने से ही सारे संकट दूर हो जाते हैं। हनुमान जी का नाम लेने से ही भक्तों में उर्जा का आ जाती है।

और हर रोग, डर से इंसान बचा रहता है। तो चलिये जानते हैं कि, मंगलवार के दिन कैसे करना चाहिये हनुमान जी की पूजा ताकि आप पर भी बरसने लगा उनका आशीर्वाद और आपके घर और जीवन में सुख शांति का वास हो।

This Hanuman Jayanti, here are 5 things all of us should learn from Lord  Hanuman - Lifestyle News

हनुमान जी  की पूजा सुबह के समय जल्दी करें

हनुमान जी  की पूजा सुबह के समय जल्दी करें, या फिर रात के समय भी आप इनकी पूजाच अर्चना कर सकते हैं। ध्यान रहे कि हनुमान जी की पूजा में हमेंशा लाल रंग के फूल ही चढ़ायें।

मंगलवार को हनुमान जी की पूजा- उपासना जरुर करें।

साथ ही दीपक जलाते समय बाती लाल सूत के धागे से बनायें, और हर  मंगलवार को हनुमान जी की पूजा- उपासना जरुर करें।

हनुमान भक्त हैं तो मांस- मदिरा से दूर ही रहें।

हनुमान जी की पूजा के लिये आपको ख़ास समय देखने की जरुरत नहीं होती जो कि काफी अच्छी बात है। लेकिन अगर आप हनुमान भक्त हैं तो मांस- मदिरा से दूर ही रहें।

भूलकर भी  ना चढ़ायें चरणामृत
साथ सदाचार को अपने जीवन में अपनायें। ध्यान रहे कि हनुमान जी को कभी भी भूलकर भी चरणामृत ना चढ़ायें, क्योंकि हनुमान जी को चरणामृत नहीं चढ़ाया जाता।

ना छुयें हनुमान जी की मूर्ति

साथ ही अगर आप महिला हैं तो हनुमान जी की मूर्ति को छूनें से बचें क्योंकि हनुमान जी ब्रह्मचार्य का पालन के देवता कहे जाते हैं। तो ये थी कुछ बातें जिन्हें हनुमान जी की पूजा करते समय आपको ध्यान में रखना है। ताकि आपके जीवन में हमेशा खुशहाली रहे।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक कदम: एक हफ्ते में ट्रक हादसे की जांच और 45 दिन में ट्रायल होगा पूरा

bharatkhabar

गुरुवार का राशिफल, पढ़िए क्या कहते हैं आपके सितारे

rituraj

आम तो आम… गुठलियों के भी दाम, फायदें जानकार हो जायेंगे हैरान

Shailendra Singh