धर्म

जितिया व्रत 2021 : जानें इस वर्ष कब किया जाएगा जितिया का व्रत, क्या है इस व्रत से जुड़ा पौराणिक महत्व

जितिया व्रत जितिया व्रत 2021 : जानें इस वर्ष कब किया जाएगा जितिया का व्रत, क्या है इस व्रत से जुड़ा पौराणिक महत्व

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, अश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाने वाला जितिया व्रत इस वर्ष 29 सितंबर को किया जाएगा। पुत्र की दीर्घायु के लिए किया जाने वाला यह जितिया व्रत महिलाओं के लिए काफी मुश्किल व्रतों में से एक है। इस दिन माताएं अपनी संतान की खुशहाली के लिए जितिया व्रत बिना आहार और निर्जल व्रत रखते हैं। 

जितिया व्रत का नाम गंधर्व राजकुमार जीमूतवाहन के नाम पर रखा गया है। 

जितिया व्रत का पौराणिक महत्व

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक ईश्वर को करने से संतान की आयु आरोग्य व सुखी जीवन की प्राप्ति होती है यह अत्यंत दुर्लभ व्रत है इस दिन माताएं बिना अन निर्जल व्रत रखती हैं। 

जितिया व्रत पारण

इस वर्ष में जितना महत्व व्रत करने का है, उतना ही महत्व व्रत के पारण का भी और यदि कोई महिला पारण किए बिना व्रत को तोड़ती हैं तो अशुभ माना जाता है। इसलिए महिलाओं को पालन किए बगैर व्रत को नहीं तोड़ना चाहिए। इस वर्ष 29 सितंबर को जितिया का व्रत है और उसकी अगली तिथि यानी 30 सितंबर दिन गुरुवार को प्रातः स्नान करने के बाद पूजा करके पारण करना चाहिए। आज दोपहर से पूर्व करना अति उत्तम माना जाता है व सूर्यउदय के बाद पारित पारण करना शुभ होगा। 

 

Related posts

‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के लिये रेल मंत्रालय से जल्द मिलेंगीं ट्रेनें: मनीष सिसोदिया

Trinath Mishra

08 दिसंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकल

Rahul

13 अगस्त 2021 : आज का राशिफल , जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन

Rahul