Breaking News featured देश मनोरंजन

महज 10 दिनों में पूरी हुई ‘धमाका’ फिल्म की शूटिंग, जानें क्या रही वजह

2010d3dd 5bbe 45f8 8afe e628998169fc महज 10 दिनों में पूरी हुई 'धमाका' फिल्म की शूटिंग, जानें क्या रही वजह

बाॅलीवुड। फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन किसी न किसी विषय को लेकर फिल्म बनती रहती है। इसके साथ ही किसी मुख्य व्यक्ति को लेकर भी फिल्म का निर्माण किया जाता है। बाॅलीवुड में आए दिन किसी न किसी न किसी फिल्म की चर्चा चलती रहती है। इसी बीच इन दिनों कार्तिक आर्यन की धमाका फिल्म भी काफी चर्चाओं में हैं। वहीं दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन इस फिल्म एक जर्नलिस्ट का किरदार निभा रहे हैं। बीते कुछ दिनों ने एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर भी की थी। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इस बार कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका को लेकर बड़ी खबर ये आ रही है कि उन्होंने इस फिल्म को महज 10 दिनों में ही पूरा कर लिया है। जो एक नए रिकाॅर्ड को दिखाती है।

प्रोडेक्शन टीम ने पूरे होटल को बुक किया था-

बता दें कि फिल्म की शूटिंग एक होटल में की गई है। इस दौरान पूरे क्रू को होटल में रखा गया था और बायो बबल बनाकर फिल्म को शूट किया गया था ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके।  फिल्म ‘धमाका’ को राम माधवानी ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया है कि फिल्म का 300 लोगों का क्रू था सभी का कोविड टेस्ट भी हुआ और प्रोडेक्शन टीम ने पूरे होटल को बुक किया था। इस दौरान फिल्म प्रोड्यूसर्स ने सभी सेफ्टी नियमों का पालन किया और यह सुनिश्चित किया कि किसी भी आउटसाइडर की होटल के अंदर एंट्री न हो। इतना ही नहीं होटल के स्टाफ को भी बायो-बबल के पास आने की इजाजत नहीं दी गई थी। वहीं सूत्र ने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग को लेकर सारी तैयारियां पहले से ही कर ली गई थीं। इस वजह से यूनिट का काफी समय बचा। फिल्म की शूटिंग ओवर टाइम में भी की गई थी। जिसकी वजह से फिल्म की 10 दिन के अंदर ही शूटिंग हो गई।

 

Related posts

अर्थव्यवस्था 2017 में 7.2 फीसदी का हो सकता है इजाफा : जेटली

Anuradha Singh

महोबा को मिली कोई सौगात, पीएम मोदी बोले-प्रदेश की पिछली सरकारों ने बुंदेलखंड को लूटा

Neetu Rajbhar

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का बयान कहा, चाहूं तो मैं एक मिनट में बन सकती हूं सीएम

Ankit Tripathi