देश featured राज्य

डीजीपी का पहला औचक निरीक्षण, कानपुर से अफसरों के साथ की मीटिंग

DGP Omprakash Singh

कानपुर। यूपी के डीजीपी ओमप्रकाश सिंह पदभार संभालने के बाद बीते सोमवार देर रात कानपुर में पहला औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उनके लखनऊ से निरीक्षण की जानकारी लगते ही रास्ते में उन्नाव सहित कानपुर में पुलिस अलर्ट हो गई। विभाग में डीजीपी के निरीक्षण पर निकलते रास्ते में थानों की फोर्स मुस्तैद हो गए। उन्नाव में न रुकते हुए डीजीपी सीधे कानपुर पुलिस लाइन पहुंचे और एडीजी जोन, आईजी रेंज, एसएसपी, एसपी समेत सभी एएसपी और सीओ के साथ मीटिंग ली।

DGP Omprakash Singh
DGP Omprakash Singh

उन्होंने जोन की अपराध समीक्षा की और रणनीति के साथ कानून व्यवस्था को कायम करने के निर्देश दिए। कानपुर में हाल के दिनों में हत्या, लूट, चोरी सहित गंभीर अपराधों पर सुधार करने कर लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही के निर्देश अफसरों को दिये।

उन्होंने महिला सुरक्षा, पीड़ितों के न्याय देने और दोषियों पर कठोरतम कार्यवाही करने की बात विभागीय अधिकारियों से कही। इस दौरान इंस्पेक्टर/थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे। कानपुर से वापस जाते समय डीजीपी ओमप्रकाश सिंह उन्नाव जिले के अजगैन थाने में रुके और रात्रि में हाई-वे पर पेट्रोलिंग और गश्त के बारे में जानकारी ली।

Related posts

हरियाणा: हथियारों के दम पर पेट्रोल पंप पर लूट

Pradeep sharma

लखनऊ: सभी प्रमुख दल सौर ऊर्जा के अधिकतम इस्तेमाल पर एकमत, क्लाइमेट एजेंडा के युवा संवाद में जताई सहमति

Shailendra Singh

चक्रवात वायु: गुजरात के तटीय इलाकों से गुजरने वाली सभी पैसेंजर और मेल ट्रेनें रद्द

bharatkhabar