featured देश

DGCA On Go Air: डीजीसीए ने गो एयर पर लगाया 10 लाख का जुर्माना, 55 यात्री के बिना ही उड़ गया था विमान

965484 go air DGCA On Go Air: डीजीसीए ने गो एयर पर लगाया 10 लाख का जुर्माना, 55 यात्री के बिना ही उड़ गया था विमान

DGCA On Go Air: बीती 9 जनवरी को गो एयर की फ्लाइट के द्वारा 55 यात्रियों को छोड़ कर उड़ान भरने के मामले में डीजीसीए ने कार्रवाई की है। इस मामले में नागर विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने गो एयर पर 10 लाख जुर्माना लगाया है।

ये भी पढ़ें :-

BBC Documentary: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर बढ़ा विवाद, दिल्ली यूनिवर्सिटी में धारा 144 लागू

आपको बता दें कि 9 जनवरी को बंगलौर-दिल्ली जाने वाली गो एयर की G8-116 फ्लाइट 55 यात्री को बैंगलोर पर ही छोड़ पर दिल्ली के लिए उड़ गया था. जांच में पता चला की गो एयर के कम्युनिकेशन में दिक्कत थी। वहीं, हाल ही में हुए पेशाब कांड पर भी एयर इंडिया पर डीजीसीए ने 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

गो एयर ने यात्रियों से माफी मांगी
इस मामले में गो एयर ने फ्लाइट के सभी क्रू को अगले आदेश तक के लिए हटा दिया। साथ ही गो एयर ने पूरे मामले में यात्रियों से माफी मांगी है। गो एयर ने सभी 55 यात्रियों को पूरे देश में 1 टिकट फ्री देने का ऐलान किया है।

Related posts

दिल्ली में 10वीं क्लास की छात्रा को मनचलों ने जबरदस्ती पिलाया तेजाब

shipra saxena

2019 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान, मंदिरों की होगी अहम भूमिका

mohini kushwaha

दस साल बाद ब्रिटिश एयरवेज पाकिस्तान के लिए फिर से उड़ान सेवा शुरू

Rani Naqvi