featured जम्मू - कश्मीर देश

डीजी बीएसएफ तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे

dg bsf asthana डीजी बीएसएफ तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे

सांबा से पाकिस्तान से बनाई गई सुरंग मिलने के बाद दौरा महत्वपूर्ण, अखनूर सुरक्षा जायजा लिया

samba tunnle डीजी बीएसएफ तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे

भारत खबर, जम्मू कश्मीर
सीमा सुरक्षा बल ‘बीएसएफ‘ के महानिदेशक राकेश अस्थाना शुक्रवार को जम्मू के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। दौरे के पहले दिन उन्होंने अखनूर सेक्टर में अंतर राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा का जायजा लिया। परगवाल, छंब सीमा पर अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की और सीमापार से होने वाली हर हलचल पर नजर रखने के आदेश दिए। जम्मू पहुंचते ही सबसे पहले वह जम्मू फ्रटियर हेडक्वार्टर पहुंचे और उसके बाद बीएसएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसएस पवार और आईजी एनएस जंवाल से मिले। सांबा सेक्टर में हाल ही में पाकिस्तान द्वारा तैयार की गई सुरंग के बारे में जानकारी हासिल की। संभावना है शनिवार को डीजी सांबा सेक्टर का दौरा करेंगे।

घुसपैठ के लिए तैयार की गई थी सुरंग
जम्मू। महानिदेशक राकेश अस्थाना को बताया गया कि सुरंग पाकिस्तान के विशेषज्ञों ने तैयार की है। विशेषज्ञों में पाक सेना के इंजीनियर भी हो सकते हैं। जिस तरह से सुरंग का निर्माण किया गया है। उससे लगता है कि कई दिनों तक तकनीकी विशेषज्ञों ने इसे तैयार किया। सुरंग से आंतकियों के घुसपैठ कराई जानी थी। सुरंग 150 गज लंबी है और जमीन से करीब बीस से पच्चीस फीट नीचे इसका निर्माण किया गया है।

महत्वपूर्ण दौरा माना जा रहा है
जम्मू। महानिदेशक के दौरे को काफी महत्पूर्ण माना जा रहा है। सांबा से सुरंग मिलने के बाद डीजी ने जवानों को मुस्तैद रहने के आदेश दिए। यह भी कहा कि सीज फायर उल्लंघन का मुंह तोड़ जवाब दिया जाए। सीमा पर दस साल पहले भी हीरानगर और सांबा सेक्टर से सुरंग बरामद की गई है। सुरंग का उपयोग आतंकी घुसपैठ करने और हथियारों की सप्लाई करने के लिए करते हैं।

Related posts

RBI के लिए असिस्टेंट पद की परीक्षा में आई फोन से नकल करता युवक गिरफ्तार

Rani Naqvi

CRPF को अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए विशेष प्रयास हुए हैं: केंद्रीय गृह मंत्री

bharatkhabar

UP: सात महिने की गर्भवती रेप पीड़िता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम , यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

Aman Sharma