featured देश

कहीं बम भोले के जयकारों से गूंजा शिवालय तो कहीं हुआ अभिषेक

shiv ratri 1 कहीं बम भोले के जयकारों से गूंजा शिवालय तो कहीं हुआ अभिषेक

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है और लोग भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन करने के लिए कतारों में लगे हुए है। मन में आस लिए श्रद्धालु महाशिवरात्रि के अवसर पर बम-बम भोले, जय-जय शिव शंकर, हर -हर महादेव, ओम नम: शिवाय के जयघोष लगा रहे है।

shiva 7 कहीं बम भोले के जयकारों से गूंजा शिवालय तो कहीं हुआ अभिषेक

जगह-जगह हो रहा है बम भोले का अभिषेक:-

आज के दिन देर रात तक मंदिरों में पूजन-अर्चन और अभिषेक का दौर जारी रहेगा, वहीं जगह-जगह भोले की बारात भी निकाली जाएगी। इस मौके पर शिवालयों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है, वहीं, भगवान शिव की प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार कर उन्हें मनोहारी रूप प्रदान किया गया है। शिव मंदिरों में सुबह से लोगों की भीड़ लगी हुई है, तो वहीं घरों में भी भगवान शिव की विशेष आराधना का दौर जारी है। श्रद्धालुओं द्वारा उपवास रखकर शिवजी को बेलपत्र, फल,फूल अर्पित करने के साथ उन्हें दूध से स्नान कराकर अभिषेक किया जा रहा है।

shiv ratri 1 कहीं बम भोले के जयकारों से गूंजा शिवालय तो कहीं हुआ अभिषेक

कुशीनगर के कुबेरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता:-

महाशिवरात्रि पर्व पर प्रमुख शिव धामों व शिवालयों में ऊं नम: शिवाय महामंत्र के अखंड जाप एवं रूद्राभिषेक के आयोजन किए जा रहे हैं। वहीं कुशीनगर में भी महाशिवरात्रि पर्व पर जिले के ऐतिहासिक कुबेरनाथ मंदिर में भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए शुक्रवार मध्यरात्रि से भक्तों की भीड़ उमड़ी है। मान्यता है कि इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग की स्थापना लंकापति रावण के भाई कुबेर ने की थी। इसी के बाद इस मंदिर को कुबेरनाथ के रूप में जाना जाने लगा। प्राचीनकाल में यह स्थान जंगल के मध्य था पर अब इस स्थान ने एक नगर का रूप ले लिया है।

kushinagar कहीं बम भोले के जयकारों से गूंजा शिवालय तो कहीं हुआ अभिषेक

जयकारों से गूंज उठा शिवालय:-

महाशिवरात्रि पर मध्यरात्रि से भक्त भोले शिव को जल अर्पित करने के लिए आने लगे। आसपास के जिलों के अलावा पश्चिमी बिहार के पं. चम्पारण, बेतिया, सीवान, गोपालगंज के श्रद्धालु भक्तों के आने से भोर में ही दूर दूर तक वाहनों का रेला लग गया। मंदिर परिसर ओम् नमः शिवाय और हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उंठा। व्यवस्था संभालने के लिए प्रशासन ने एक दिन पूर्व से कई थानों की फोर्स व पीएसी बल तैनात कर दिया है। श्रद्धालुओं को शिवलिंग पर जल अर्पित करने व दर्शन के लिए प्रशासन ने बैरिकेटिंग कर गैलरी बना प्रवेश कराया। अनेक भक्तों ने इस अवसर रूद्राभिषेक भी कराया।

shivratri 8 कहीं बम भोले के जयकारों से गूंजा शिवालय तो कहीं हुआ अभिषेक

काशीविश्वनाथ मंदिर में देर रात से ही कतारों में खड़े है श्रद्धालु:-

इसी तरह देवों के देव महादेव और आदि शक्ति के मिलन के महापर्व महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दर पर सुरक्षा के अभेद्य किलेबन्दी के बीच आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मंगला आरती से लगायत आधी रात शयन आरती तक दरबार में जाने के लिए अटूट कतार लगी रही। वहीं मंदिर परिसर और गर्भगृह में बाबा के प्रति श्रद्धा अनुराग की अखंड जलधार बेलपत्र मदार धतुरा दुग्ध जल ज्योर्तिलिंग पर बहती रही। इस दौरान पूरा मंदिर परिक्षेत्र हर हर महादेव हर हर बम बम के गगनभेदी उद्घोष से गूंजता रहा।

temple कहीं बम भोले के जयकारों से गूंजा शिवालय तो कहीं हुआ अभिषेक

यही हाल जिले और शहर के प्रमुख शिवमंदिरो से लेकर छोटे बड़े मंदिरो में रहा। महापर्व पर बाबा दरबार में हाजिरी लगा कर पुण्य बटोरने के लिए गुरूवार की शाम से ही शिवभक्त कतार बद्ध होते चले गये। जैसे-जैसे रात चढ़ती गई कतार का दायरा भी बढ़ता गया। मंगला आरती के बाद सुबह तक बाबा दरबार में जाने के लिए एक से डेढ़ किमी लाइन लग गयी। बाबा दरबार में पहुंचने के बाद तो भक्तों का उत्साह देखते बन रहा था। इस दौरान किसी ने किसी ने दूध से तो किसी ने गंगा जल से तो किसी ने इत्र से तो किसी ने भस्म से बाबा को नहवाया।

pic 5 कहीं बम भोले के जयकारों से गूंजा शिवालय तो कहीं हुआ अभिषेक

आदियोगी के सभी 12 ज्योर्तिलिंगों में उमड़ा सैलाब:-

काशी के इन द्वादस ज्योर्तिलिंग दरबार में महापर्व पर काशी में विराजमान द्वादस ज्योर्तिलिंग सोमनाथ मान मंदिर, मल्लिकार्जुन सिगरा, महाकालेश्वर दारानगर, भीमशंकर नेपाली खपड़ा शिवपुर, विशेश्वर महादेव विश्वनाथ गली, त्र्यंम्बकेश्वर हौजकटरा, बैद्यनाथधाम बैजनत्था, नागेश्वर पठानी टोला, रामेश्वर रामकुंड, पुष्मेंश्वर कमच्छा, ओकारेंश्वर छित्त्नपुरा में भी दर्शनार्थियों की भारी भीड़ दर्शन-पूजन के लिए जुटी रही। उधर बाबा के दर पर दर्शनार्थियों को फिसलने से बचाने के लिए नयी मैट बिछायी गयी है।

somnath temple कहीं बम भोले के जयकारों से गूंजा शिवालय तो कहीं हुआ अभिषेक

Related posts

त्वचा चमक से लेकर सिरदर्द तक ठीक करता ऑयल पुलिंग, जानें और भी कई फायदे

Pritu Raj

यूपी कोरोना अपडेट: यूपी के इतने जिले हुए कोरोना फ्री, देखें पूरी लिस्ट

Shailendra Singh

26/11 हमला मुंबई में खून से लिखी गई तारीख की 9वीं बरसी

Rani Naqvi