Breaking News उत्तराखंड

विकास ही हमारी प्राथमिकता है: सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत

cm rawat Development विकास ही हमारी प्राथमिकता है: सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत

देहरादून। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने डामटा में आयोजित यमुनाघाटी पिछड़ी, अनुसूचित जाति, जनजाति समिति की ओर से आयोजित क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में सीएम ने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन जताते हुए कहा कि शीघ्र ही मोरी ब्लाक को हिमाचल प्रदेश से जोड़ने वाली सड़क पर निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू हो जायेगा।

cm rawat Development विकास ही हमारी प्राथमिकता है: सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत व सडकों का सुदृढ़ीकरण जैसी मूलभूत सुविधओं का विकास राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न विकास कार्यों के लिए शासनादेश के उपरान्त ही घोषणाएं की जा रही हैं। शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के लिए राज्य सरकार बच्चों को एनसीईआरटी की किताबें उपलब्ध कराई जा रही हैं। महाविद्यालयों में भी 180 दिन की पढ़ाई अनिवार्य की गई है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर भी सरकार की प्राथमिकताएं साफ हैं। इसी क्रम में पौड़ी के जिला अस्पताल से टेली रेडियोलॉजी की शुरूवात की गई है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में यह राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में सबको समन्वय बनाकर कार्य करने होंगे। इस अवसर पर टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक राजकुमार, मुन्ना सिंह चैहान, जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, जिलाधिकारी डॉ आशीष चैहान आदि उपस्थित थे।

Related posts

श्रीनगर दौरे पर अरूण जेटली, घाटी के हालातों की करेंगे समीक्षा

kumari ashu

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह स्वस्थ होकर लौटे उत्तराखंड, कैबिनेट मंत्रियों ने किया स्वागत

Shagun Kochhar

पीओके में सड़क पर उतरे लोग, लगे आजादी ने नारे

shipra saxena