featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड में गठन के बाद हुआ विकास- सुबोध उनियाल

उत्तराखंड में गठन के बाद हुआ विकास- सुबोध उनियाल

देवभूमि उत्तराखंड के निर्माण को लेकर 18 साल हो गए हैं।आपको बता दें कि 9 नवम्बर 2000 को उत्तराखंड की स्थापना हुई थी।स्थापना से लेकर अब तक का लेखा जोखा कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने भारत खबर से खास बातचीत कर साझा किया है। मंत्री ने कहा कि मैं उन लोगों की बात से बिल्कुल सहमत नहीं हुं। जो कहते हैं कि राज्य निर्माण के बाद कोई विकास नहीं हुआ है।

 

उत्तराखंड में गठन के बाद हुआ विकास- सुबोध उनियाल
उत्तराखंड में गठन के बाद हुआ विकास- सुबोध उनियाल

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंडः जल विद्युत निर्माण में प्रकृति को खतरा नहीं-यूजेवीएन

उनियाल ने कहा कि पीने का पानी और कई तरह की मूलभूत सुविधाओं में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। उन्होंने कहा कि जब से राज्य बना है तब से बिजली,सड़क,सड़क सुरक्षा पानी कॉलेज सभी का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य बनने के समय कुल 5 फीसदी सड़कें गांवों से जुड़ी थी। आज सत प्रतिशत सड़कें गांवों से जुड़ी हैं। मंत्री ने स्पष्ट किया कि अगर कोई सेक्टर विकास में पीछे रह गया है तो वह है, एग्रीकल्चर में और वर्क सेक्टर में जो विकास होना चाहिए वह अभी नही हो पाया है। कृषि मंत्रि ने कहा कि इस सेक्टर में हमाराी सरकार काम कर रही है।

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंडःइस बार केदारनाथ में नहीं होगा प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत और भाषण

मंत्री ने कहा कि सरकारें आती रहती हैं लेकिन कोई ये बात कहे कि राज्य बनने के बाद कोई विकास नही हुआ तो यह कहना गलत है।उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश की पर कैपिटा इनकम भी अपेक्षाकृत बड़ी है। मंत्री ने कॉलेजों और आईआईटी की जिक्र करते हुए कहा कि आम आदमाी तक शिक्षा पहुंचाने में आज राज्य के 95 महाविद्यालय योगदान दे रहे हैं।कृषि मंत्री ने बताया कि विकास सतत चलने वाली प्रक्रिया है। इंसान की आकांक्षाएं असीमित हैं। उन्होंने एनडी तिवारी और बहुगुणा के द्वारा किए गए विकास का जिक्र किया।मंत्री ने कहा कि प्रदेश ने लगातार विकास किया है।

महेश कुमार यादव

Related posts

पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण का नामांकन शुरू, जानिए कब भर सकते हैं पर्चा

Aditya Mishra

शिल्पा शिंदे की तरह ”भाभीजी घर पर हैं” छोड़ सकती हैं शुभांगी, जाने क्या है वजह

Breaking News

पाक की नापाक हरकत फिर तोड़ा सीजफायर, सेना के दो जवान शहीद

kumari ashu