Breaking News featured Uncategorized दुनिया राज्य

फानी से ओडिशा में तबाही, भारत के अन्य राज्यों में दी दस्तक

Fani News 2 फानी से ओडिशा में तबाही, भारत के अन्य राज्यों में दी दस्तक

एजेंसी, नई-दिल्ली। कई जगहों पर तूफान ने भारी तबाही मचाई है, जिसका पहले से ही अनुमान लगा लिया गया था। चक्रवाती तूफान फानी ने ओडिशा के तट से टकराने के बाद काफी कहर मचा है। तेज हवाओं के कारण जगह-जगह पेड़ उखड़े हैं इसी के साथ-साथ कुछ जगहों पर गाड़ियां हवा में उड़ती दिखीं। तूफान के दौरान अलग-अलग जगह पर तीन महिलाओं की मौत हो गई। समय से राहत-बचाव कार्य की तैयारी शुरू होने की वजह से जान-माल का नुकसान बहुत कम हुआ है। तूफान की वजह से भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि, ओडिशा के तटीय क्षेत्र से टकराने पर यहां 245 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। इस बीच लगातार हो रही बारिश के कारण सब अस्त-व्यस्त हो गया है। लगभग 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। आपदा प्रबंधन की टीम तूफान से निपटने के लिए तैयार है। फानी की वजह से रेल, सड़क और हवाई यातायात पर प्रभाव पड़ा है। कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी का कह है कि यहां आने-जाने वाली फ्लाइट्स शुक्रवार दोपहर 3 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक के लिए रद कर दी गई हैं। 100 से ज्‍यादा ट्रेन रद हुई हैं। पिछले 43 सालों में मई माह में भारत के पड़ोसी समुद्री क्षेत्र में उठा इतनी तीव्रता का यह पहला तूफान है। 160 मिली लीटर से ज्‍यादा बारिश भुवनेश्‍वर में अभी तक हो चुकी है। हजारों पेड़ उखड़ गए हैं। कच्‍चे घरों को काफी नुकसान पहुंचा है।

#CycloneFani से ओडिशा में मची तबाही के बाद शाम को यूपी, बिहार व दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भी इसका जबरदस्त असर दिखाई दिया है। इसकी वजह से देश के अन्य राज्यों में भी तेज हवाएं और बारिश शुरू हो गई है। कई इलाकों में शाम पांच बजे से ही गहरा अंधेरा छा गया था।

नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने उड्डयन सचिव को प्रभावित एरिया की स्थिति पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जब भी जरूरत पड़े डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) एयरलाइंस कंपनियों को नई एडवाइजरी जारी करे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। साथ ही उनकी सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाए।

फानी की वजह से एक युवती की मौत
ये घटना पुरी जिले के सखीगोपाल पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई है। यहां युवती के ऊपर तूफान के दौरान एक पेड़ उखड़कर गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। दूसरा हादसा नयागढ़ जिले में हुआ है। यहांएक कंक्रीट स्ट्रक्चर से मलबा उड़ा और एक महिला को जा लगा। इससे महिला की मौत हो गई। इसके अलावा केंद्रपाड़ा जिले के देबेन्द्रनारायणपुर गांव में भी 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।

फेनी के डर से अमित शाह की चुनाव प्रचार रैलियां रद
भारतीय नेवी के पी-8I और डॉर्नियर को दोपहर में फानी के असर और उसके कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए भेजा किया जाएगा। इस बीच खराब मौसम के कारण भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आज झारखंड में अपनी सभी ती चुनाव प्रचार रैलियों को रद कर दिया।

भुवनेश्‍वर में तेज हवाओं के कारण भारी नुकसान
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के इच्छापुर में बारिश और हवाओं के कारण काफी घर तबाह हो गए और लोगों ने शेल्टर में शरण ली है। इधर, ओडिशा के भुवनेश्‍वर में तेज हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़ गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 12 घंटे तक श्रीकाकुलम में यह असर रहेगा। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बताया कि विखापट्नम से मुंबई सीएसटीएम के बीच विशेष ट्रेन कोणार्क एक्सप्रेस (11020) की समय-सारिणी के मुताबिक चलेगी। दिल्‍ली मौसम विभाग के अधिकारी मृत्‍युंजय महापात्रा ने बताया कि अगले 3 घंटों में चक्रवात तूफान फानी की तीव्रता कम होने की उम्‍मीद है। फानी तूफान आंध्र प्रदेश से दूर चला गया है, इसलिए इसकी सूचना दे दी गई है। तीन जिलों में भारी बारिश हुई है।

Related posts

मानवता शर्मसार: 60 किलोमीटर तक ढोया पत्नी का शव, नहीं मिली एंबुलेंस

bharatkhabar

प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, घरवालों ने उतारा मौत के घाट

Ankit Tripathi

तेज प्रताप यादव ने दी तलाक की अर्जी, छह महीने पहले हुई थी शादी

mahesh yadav