Breaking News featured देश

पटाखों पर बैन के बावजूद दिल्ली का प्रदूषण स्तर नहीं हुआ कम

diwali 11 2 पटाखों पर बैन के बावजूद दिल्ली का प्रदूषण स्तर नहीं हुआ कम

नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दीपावली के दिन लगाए गया पटाखों पर बैन भी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को नहीं बदल पाया है। अभी तो लोगों ने दीपावली पर पटाखें जलाने की शुरुआत भी नहीं की के इससे पहले ही दिल्ली का प्रदूषण लेवल बढ़ गया। दरअसल दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी ने 10 स्टेशनों पर एयर क्वालिटि मापने की व्यवस्था की थी, इसके बाद जो आकड़े निकलकर सामने आए वो चौंकाने वाले थे।

diwali 11 2 पटाखों पर बैन के बावजूद दिल्ली का प्रदूषण स्तर नहीं हुआ कम

आकड़ों के मुताबिक दिल्ली में दीपावली के जश्न से पहले ही वायु प्रदूषण ने सारे रिकोर्ड तोड़ दिए। आकड़ो पर नजर डाली जाए तो चौंकाने वाले पहलू ये है कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण का स्तर सामन्य से नौ गुना ज्यादा है। बता दें कि इन दस स्टेशनों में शामिल हैं.. श्रीनिवासपुरी, वजीरपुर, करणाी सिंह स्टेडियम, ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, आईटीआई जहांगिरपुरी, आनंद विहार बस अड्डा, मंदिर मार्ग , पंजाबी बाग और आरके पुरम।

गौरतलब है कि प्रदूषण के लिहाज ले पीएम 2.5 बहुत खतरनाक है, जोकि दिल्ली की आबोहवा में घुल चुका है। बता दें कि दिल्ली में यहीं पार्टिकुलेट मैटर 2.5, दिल्ली की हवा में 9 गुना ज्यादा दर्ज किया गया है। दरअसल से पीएम 10 की तुलना में छोटा होता है , लेकिन घातक सबसे ज्यादा होता है। इसके खतरनाक होने के पीछे कारण ये है कि ये सास की धमनियों को सबसे महीन स्तर तक पहुंचा देता है।

 

 

Related posts

देश को अंतर्राष्ट्रीय कानूनों से अवगत रहना चाहिए: चीफ जस्टिस

bharatkhabar

बजट सत्र से पहले प्रणब मुखर्जी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

shipra saxena

राहुल और नीतीश की मुलाकात के बढ़ी हलचल , नीतीश बोले विपक्ष को जोड़ने की कोशिश कर रहा, बीजेपी बोली PM पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं

Rahul