featured खेल देश

टेस्ट सीरीज हारने के बावजूद भी ICC रैंकिंग में भारत टॉप पर

TEAM INDIA टेस्ट सीरीज हारने के बावजूद भी ICC रैंकिंग में भारत टॉप पर

नई दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4-1 से मिली हार के बावजूद भारतीय टीम पर आईसीसी रैंकिंग का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. भारतीय टीम आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम है. वहीं इंग्लैंड की टीम को रैंकिंग में मामूली फायदा हुआ है और वह पांचवे स्थान से अब चौथे पर आ गया है.

TEAM INDIA टेस्ट सीरीज हारने के बावजूद भी ICC रैंकिंग में भारत टॉप पर

4-1 से हारी टीम इंडिया

विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने सीरीज की शुरुआत 125 अंक के साथ की थी लेकिन सीरीज गंवाने के बाद उसके 115 अंक रह गए हैं. भारत को मंगलवार को समाप्त हुए पांचवें और अंतिम टेस्ट में 118 रन से हार का सामना करना पड़ा था जिससे उसने इंग्लैंड को सीरीज 1-4 से गंवा दी.

इंग्लैंड को हुआ इतने अंको का फायदा 

इंग्लैंड ने सीरीज की शुरुआत पांचवें स्थान और 97 अंक के साथ की थी लेकिन दुनिया की नंबर एक टीम भारत के खिलाफ बड़ी जीत से उसको आठ अंक का फायदा हुआ है और टीम न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ते हुए 105 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है.

इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से मात्र 1 अंक पीछे

जो रूट की इंग्लैंड की टीम अब साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ एक अंक पीछे है. इन दोनों टीमों के 106 अंक हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम दशमलव अंक में बेहतर स्थिति में होने के कारण दूसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड के 102 अंक हैं जिससे इन चार टीमों के बीच अब सिर्फ पांच अंक का अंतर है.

आखिरी टेस्ट मैंच में विदाई के दौरान भावुक हुए एलिस्टर कुक

Related posts

गन प्वाइंट पर दिन दहाड़े व्यापारी अगवा,दस लाख फिरौती मांगी, दो अपहरणकर्ता दबोचे..

Rozy Ali

नवाज शरीफ और मरियम नवाज पर पाकिस्तान की अदालत ने कसा शिकंजा,हवाई अड्डे पर ही होगी गिरफ्तारी

rituraj

उभरती अर्थव्यवस्थों के लिए अलग रेटिंग एजेंसी हो: ब्रिक्स

bharatkhabar