featured देश राज्य

सुनवाई के लिए हलीकॉप्टर से लाए जाएंगे डेरा प्रमुख, समर्थकों ने जमाया डेरा

dera chief, guru ram rahim, sexual harassment case, panchkula court

यौन शोषण मामले में 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा पर फैसला आना है लेकिन पुलिस के लिए अब यह मामला चुनौती बनता जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस हर तरह की गतिविधी पर अपने पैनी नजर बनाए हुए हैं। लेकिन राम रहीम को कोर्ट लेकर जाना भी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि राम रहीम के समर्थनकों ने सभी रोड़ पर अपना डेरा जमा रखा है। जिसके बाद अब पुलिस हेलीकॉप्टर के जरिए राम रहीम को कोर्ट में लेकर जाने की तैयारी कर रही है।

dera chief, guru ram rahim, sexual harassment case, panchkula court
ram rahim

मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी इलाकों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ड्रोन कैमरे से हर तरफ अपनी नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने फैसला लिया है कि हेलीकॉप्टर के जरिए राम रहीम को सिरसा से पंचकूला सेक्टर 5 परेड ग्राउंड तक लाया जाएगा। पंचकूला में फैसला आने से पहले ही हजारों की संख्या में राम रहीम के समर्थकों ने डेरा जमा लिया है। वही परेड ग्राउंड से लेकर राम रहीम को भारी पुलिस फोर्स के साथ कोर्ट तक पहुंचाया जाएगा। प्रशासन ने इसके लिए पूरी योजना तैयार कर ली है।

इंटेलिजेंस रिपोर्ट की माने तो अगर राम रहीम के खिलाफ कोर्ट की तरफ से फैसला आता है तो उसके समर्थन उपद्रव फैला सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार बात की जाए तो इसके लिए बाबा राम रहीम के समर्थकों ने हथियार इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। समर्थक ने पेट्रोल तथा हथियार को जमा करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि अगर बाबा राम रहीम के खिलाफ फैसला आता है तो वह किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। इंटेलिजेंस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर पंचकूला कोर्ट की तरफ से बाबा राम रहीन के खिलाफ फैसला आता है तो उसके समर्थक कोर्ट के आसपास के इलाकों और सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा सरकार की तरफ से कई जिलों में धारा 144 भी लगाई गई है। हालात अब काफी संवेदनशील होते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए फतेहाबाद में 25 और 26 अगस्त को होने वाली शादियों की तारीख तक बदल दी गई है।

हरियाणा सरकार द्वारा सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में बताया है कि अगर हालात ज्यादा खराब हुए तो चंडीगढ़ क्रिकेट स्टेडियम को अस्थाई जेल का रूप दिया जा सकता है। मामले को देखते हुए सुरक्षाबलों को सीमा पर खड़ा कर दिया गया है और किसी भी समस्या से निपटने के लिए उन्हें निर्देश दे दिए गए हैं। पूरे राज्य में करीब 16 हजरा पुलिसबल को तैनात किया गया है। गृह मंत्रालय की तरफ से 97 हजार जवानों को भी रवाना कर दिया गया है।

Related posts

UP: आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइन, इन दुकानों को खोलने की छूट

Shailendra Singh

ओलंपिक में जाने वाली सभी बेटियों को सम्मानित करेगी यूपी सरकार

Aditya Mishra

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव की तारीखों का किया ऐलान, जाने कब कहां होगा मतदान

Rani Naqvi