featured देश यूपी

डिप्टी सीएम का अखिलेश यादव पर तंज, ‘घटना के बाद बौखला गए हैं अखिलेश यादव’

deputy cm, keshav prasad morya, attack sp, hospital, child death

गोरखपुर। गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई 63 बच्चों की मौत के बाद सियासत रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। एक तरफ विपक्षी चारों तरफ से योगी सरकार को घेरने में लगा हुआ है और सीएम के इस्तीफे की मांग विपक्ष की तरफ से हो रही है तो दूसरी तरफ विपक्षियों को जवाब देने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मैदान में आए हैं।

deputy cm, keshav prasad morya, attack sp, hospital, child death
deputy cm attack on akilesh yadav

केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आडे हाथों लेते हुए कहा है कि इस घटना के बाद अखिलेश यादव बौखला गए हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अखिलेश यादव बौखला गए हैं। उन्होंने कहा है कि बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मृत्यु के मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया है कि ऑक्सीजन बंद होने से पहले चेतावनी देनी चाहिए अगर चेतावनी नहीं दी गई है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

वही दूसरी तरफ विपक्षी पार्टी के नेताओं ने अस्पताल का दौरा किया है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का इस मुद्दे पर कहना है कि यह घटना काफी दुखद है और अस्पताल में बच्चों की मौत नहीं हुई है, यहां बच्चों की हत्या की गई है। उन्होंने कहा है कि बच्चों की मौत में डॉक्टरों की कोई भी गलती नहीं है, बच्चों की हत्या के जिम्मेदार सूबे के नेता हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार की लापरवाही के कारण बच्चों की मौत हुई है और इसके लिए राज्य सरकार ही दोषी है। गुलाम नबी आजाद ने सीधे तौर पर सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा है कि सूबे में राज्य में दो मंत्री हैं और घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव के साथ साथ सीएम योगी को भी इस्तीफा देना चाहिए और सीएम योगी को इस मामले में पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

Related posts

Rahul Gandhi Ladakh Visit: दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर आज रवाना हो सकते हैं राहुल गांधी

Rahul

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर शिवविहार-त्रिलोकपुरी संजय झील मार्गखंड यात्रियों के लिए खोल दिया गया

Rani Naqvi

टोमैटो फ्लू को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए जारी की एडवायजरी, इन बचाव के उपाय पर दिया जोर

Rahul