Breaking News यूपी

Saharanpur: 23 को जिले में रहेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जानिए पूरा कार्यक्रम

UP: उपमुख्‍यमंत्री केशव मौर्य पर हत्‍या, ठगी सहित नौ मुकदमे सरकार ने लिए वापस

सहारनपुर: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 23 जुलाई को सहारनपुर के दौरे पर रहेंगे। पहले से ही उनके आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है, व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।

288 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

केशव प्रसाद मौर्य सहारनपुर में 288 परियोजनाएं का शिलान्यास करने के उद्देश्य से आ रहे हैं। परियोजनाओं की बात करें तो 300 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क का निर्माण हो गया है। इसके अलावा 10 पुल का निर्माण भी क्षेत्र में किया गया है, जिसका शिलान्यास डिप्टी सीएम करेंगे।

पूरा कार्यक्रम

23 जुलाई के पूरे कार्यक्रम की बात करें तो सुबह 11:55 पर सबसे पहले सर्किट हाउस पहुंचेंगे। उसके बाद यहीं के सभागार में परियोजनाओं का शिलान्यास उनके द्वारा किया जाएगा। इस पूरे निर्माण काम को करने के लिए 80,955 लाख रुपए की लागत आई है। उसके साथ-साथ डिप्टी सीएम समीक्षा बैठक भी करेंगे, फिर पत्रकारों के साथ वार्ता होगी। 1:15 मां शाकुंभरी देवी धाम मंदिर में दर्शन करने गई केशव प्रसाद मौर्य जाएंगे। लगभग 3:00 बजे तक उनका लखनऊ वापसी करने का प्रोग्राम है।

Related posts

देवभूमि डायलॉग की सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत करेंगे शुरूआत

piyush shukla

काम की खबर : जानिए लॉकडाउन में क्या खुला रहेगा क्या बंद, शहरों में जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू

Shailendra Singh

गैर मर्दों से चूड़ियां पहनना नाजायज, देवबंद में जारी हुआ फतवा

Vijay Shrer